Delhi Fire News: दिल्ली के करावल नगर इलाके में स्थित एक मकान में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। ये आग हाउस नंबर 108, मेन नाला रोड, अंकुर एन्क्लेव, करावल नगर में लगी। लोगों ने दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को हादसे की सूचना दी। सूचना पाकर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि इस मकान में दो लोग किराए पर रहा करते थे।
अवैध रूप से हरित पटाखों का हो रहा था कारोबार
दो किराएदारों में एक ग्राउंड फ्लोर पर कबाड़े का काम करता था और दूसरा फर्स्ट फ्लोर पर अवैध रूप से हरित पटाखों का कारोबार किया करता था। हादसे में रिजवान नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की टीम इलाके की छानबीन कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं। क्राइम टीम और एफएसएल टीम घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण कर रही है। पटाखे बनाने वाले घायल आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दमकल विभाग के अधिकारी ने दी सूचना
दमकल विभाग के अधिकारी ने मामले की सूचना देते हुए बताया, गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर 4 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं, जो कड़ी मशक्कत कर आग बुझाने में लगी हुई हैं। शुरुआती जांच में अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
हादसे के कारणों का पता नही चला
जानकारी के अनुसार, धमाके के कारण मकान में आग लगी। हालांकि अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट होने की वजह क्या रही, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। इस बात की पुष्टि होना भी बाकी है कि इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है? वहीं पुलिस इस मामले में घटना की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Fire News: दिल्ली के केशवपुरम इलाके में जूता फैक्ट्री में लगी आग, नोएडा के होटल में एसी का धमाका