ग्रेटर नोएडा के जिम्स में लगी आग: स्ट्रेचर जले, गोद में बच्चों को लेकर भागे लोग

Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के बाल रोग विभाग के वार्ड में शार्ट-सर्किट से ऑक्सीजन सप्लाई लाइन में आग लग गई। आग की लपटों को देख वॉर्ड में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में वार्ड में भर्ती 20 बच्चों की जान बचाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। हादसे के वक्त गार्ड न होने के कारण परीजनों ने अपने बच्चों को वार्ड से बाहर निकाला। परिजन अपने बच्चों को गोद में लेकर भागते हुए इमरजेंसी वार्ड पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, आग इतनी भयानक थी, कि इसके कारण व्हीलचेयर और स्ट्रेचर भी जल चुके थे। लोग अपने बच्चों को गोद में उठाकर इधर-उधर भागे। सुरक्षा गार्डों ने भगदड़ देख ,अस्पताल में लगे फायर उपकरणों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की। गार्डों ने लगभग 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढे़ें: Gurugram Fire: गुरुग्राम के मानेसर में 70 झुग्गियां जलकर खाक, कई सिलेंडरों में हुए धमाके से इलाके में दहशत
कोई जनहानि की सूचना नहीं
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जिम्स में पहली मंजिल पर बाल रोग विभाग में दोपहर 12:30 बजे करीब शार्ट-सर्किट से ऑक्सीजन सप्लाई लाइन में आग लगी। इससे पीडित घबरा गए और वॅार्ड से बाहर भागने लगे। संस्थान की जांच के दौरान पता चला कि घटनाओं से निपटने के अधूरे इंतजाम सामने आए। इतनी संवेदनशील घटना होने के बाद भी इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को नही दी गई। सीएफ प्रदीप चौबे का कहना है कि जिम्स में आग लगने की जानकारी उनके पास तक नहीं आई थी। जिम्स के पास फायर एनओसी है।
परिसर में धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत
बता दें कि आग लगने के कारण पूरे परिसर में धुआं पैल गया था। इससे आसपास मौजूद लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। वहीं वार्ड में मौजूद एक नौ वर्षीय बच्ची लवली आग लगने से घबरा गई। उसके पास कोई मौजूद नहीं था। सब इधर-उधर भागने लगे, तो वो भी बाहर खड़ी अपनी मां के पास भागते हुए पहुंची। मां ने जानकारी दी कि उसकी बच्ची के पेट में पस बन गय था, जिसके कारण उसका ऑपरेशन हुआ था और नली पड़ी थी। हालांकि भागकर आने के कारण उसको खून निकलने लगा।
ये भी पढ़ेंः भोपाल के भेल क्षेत्र में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर मौजूद; मचा हड़कंप
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS