Logo
Delhi Fire: दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। फायर स्टेशन अधिकारी के मुताबिक, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Delhi Fire: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल की रात एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है। एक तरफ जहां लोग नए साल के स्वागत के जश्न में डूबे हुए थे, वहीं दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

अधिकारी ने दी जानकारी

द्वारका मोड़ की तीन मंजिला इमारत में आग की घटना पर जानकारी देते हुए जनकपुरी फायर स्टेशन ऑफिसर अमित कुमार ने कहा कि हमें रात करीब 12.20 बजे आग लगने की जानकारी मिली। इसके बाद कुल 10 फायर टेंडर मौके पर थे। हालांकि, इस हादसे में यह गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि आग बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा।

दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम नए साल पर सतर्क

राष्ट्रीय राजधानी में नए साल 2024 के जश्न को लेकर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले ही कमर कस ली थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के कर्मी किसी भी आपात स्थिति या आग की घटना से निपटने के लिए सतर्क हैं। दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हौज खास, कनॉट प्लेस और लाजपत नगर सहित 13 प्रमुख स्थानों पर जहां लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं, वहां दमकल गाड़ियां तैनात कर दी गईं।

गोपाल दास बिल्डिंग में भी लगी थी आग

नई दिल्ली के बाराखंभा रोड इलाके में एक गोपालदास बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। आग ग्यारहवीं मंजिल पर लगी थी। हालांकि, आग के कारण किसी के घायल होने या हताहत होने की जानकारी नहीं मिली थी। स्थिति पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया था।

jindal steel jindal logo
5379487