Logo
Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके की रिहायशी बिल्डिंग में गुरुवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। 

Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में गुरुवार तड़के एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन कई गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुबह लगभग 4 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। 

शाहीन बाग इलाके में लगी आग

दमकल विभाग की तरफ से मामले की सूचना देते हुए बताया गया कि दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में गुरुवार तड़के आग लगने की सूचना मिली। मौके पर आठ गाड़ियां भेजी गईं। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग ने स्थिति पर नियंत्रण किया। कहा जा रहा है कि पहले घरेलू सामान में आग लगी। आग इतनी ज्यादा फैल गई कि इमारत के स्टिल्ट पार्किंग क्षेत्र में खड़े कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। अधिकारियों ने पुष्टि की, कि इस मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है। 

मायापुरी की फैक्ट्री में लगी आग

बता दें कि इससे पहले पश्चिमी जिले के मायापुरी स्थित सी ब्लॉक की एक फैक्ट्री में आग लग गई थी। इस फैक्ट्री में लकड़ी का काम हुआ करता था। लकड़ी का सामान होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मायापुरी पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत मामले की सूचना दी गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

ये भी पढ़ें: Gurugram Fire: गुरुग्राम के मानेसर में 70 झुग्गियां जलकर खाक, कई सिलेंडरों में हुए धमाके से इलाके में दहशत

5379487