Delhi Fire: राजौरी गार्डन के इस रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौजूद!

Delhi Fire: दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने जंगल जंबूर नाम के एक रेस्टोरेंट में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। जान बचाने के लिए लोग आनन-फानन में छत पर चढ़ गए। सूचना पाकर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं। हालांकि, आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
जलकर राख हुआ जंगल जंबूर रेस्टोरेंट
जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग टीम को 2 बजकर 14 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने तुरंत 10 गाड़ियां मौके से रवाना की। हालांकि, रेस्टोरेंट में आग इतनी भयंकर थी कि पहली मंजिल पर स्थित रेस्टोरेंट पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है। रेस्टोरेंट में आग लगने के कारण आसपास की दुकानें भी जलकर राख हो गई हैं। वहीं इस आग से किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि आग लगने पर वहां मौजूद लोग छत पर चले गए थे। इसके बाद उन्होंने आसपास की इमारतों पर कूदकर अपनी जान बचाई।
#WATCH | Delhi: A fire broke out at a restaurant in the Rajouri Garden area. A total of 10 fire tenders are at the spot. Further details awaited.
— ANI (@ANI) December 9, 2024
(Source: Delhi Fire Service) pic.twitter.com/8Kg42WADEa
क्या बोले दमकल विभाग के अधिकारी
इस मामले को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि लगभग 2 बजकर 14 मिनट पर राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामन जंगल जंबूर रेस्टोरेंट में आग लगने की खबर मिली थी। मौके पर 10 दमकल गाड़ियां और 60 दमकल कर्मियों को भेजा गया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS