Logo
Fire News: दिल्ली के केशवपुरम इलाके में स्थित जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दर्जन भर फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद हैं। वहीं नोएडा के सेक्टर 46 के होटल में आग लगने की सूचना मिली है। 

Fire News: दिल्ली के केशवपुरम इलाके में स्थित जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिजने दो अन्य कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं। वहीं नोएडा के सेक्टर 46 में एक होटल में एसी ब्लास्ट होने के कारण भीषण आग लग गई। इसके अंदर 15 लोग फंस गए, जिन्हें फायर ब्रिगेड की टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया है और आग पर भी काबू पा लिया है।

केशवपुरम की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग
दिल्ली के केशवपुरम इलाके के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जूता फैक्ट्री में (एचडीएफसी बैंक के पास) सोमवार सुबह भीषण आग लगने की सूचना मिली। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौजूद हैं। खबर लिखने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। 

दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी फायर चीफ ने दी जानकारी
दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी फायर चीफ एसके दुआ ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुबह 7.20 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद फायर टेंडर भेजे गए। आग की गंभीरता को देखते हुए, इसे अस्थायी आग घोषित किया गया। आग तीन फैक्ट्रियों में फैल गई थी। मौके पर कुल 18 फायर टेंडर हैं और आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन कूलिंग ऑपरेशन जारी है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। 

नोएडा में एसी ब्लास्ट के कारण लगी आग
नोएडा के सेक्टर 46 के बी-ब्लॉक में स्थित स्वास्तिक ओम होटल की दूसरी मंजिल पर एसी में धमाका होने के कारण भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण होटल के अंदर मौजूद 15 लोग फंस गए थे। इन लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया है। खबर लिखने तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं फायर ब्रिगेड टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। 

ये भी पढे़ें: Gurugram Fire: गुरुग्राम के मानेसर में 70 झुग्गियां जलकर खाक, कई सिलेंडरों में हुए धमाके से इलाके में दहशत

CH Govt
5379487