Fire in Slum: दिल्ली के शाहदरा इलाके की गीता कॉलोनी की झुग्गियों में देर रात आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। झुग्गीवासियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। खास बात है कि आग लगने के कई घंटे बाद भी कोई नेता लोगों का हालचाल जानने नहीं पहुंचा है।
आग की खबर सुन मची अफरातफरी
देर रात लगभग दो बजे झुग्गियों में आग लगी। उस समय सभी लोग सो रहे थे, शोर सुनकर वहां अफरातफरी मच गई। दमकलकर्मियों के आने से पहले वहां पर आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। इस दौरान लगभग 7 से 8 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। घर और गोदाम में रखा सारा सामान भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जानहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग की जा रही है। अभी तक आग लगने की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग इस मामले की जांच करेगी।
झुग्गी निवासी गौरव ने बताया कि आग की चपेट में आने से कई पालतु बकरियां मर चुकी हैं। मीडिया से बातचीत में एक अन्य महिला ने बताया कि देर रात आग लगी थी। आग इतनी तेजी से भड़की कि स्वयं ही बचाना मुश्किल हो गया। उन्होंने बताया कि जिंदगी भर की जमापूंजी इस आग में जलकर स्वाह हो गई। उन्होंने बताया कि छह घंटे बाद भी कोई नेता बस्ती का दौरा करने नहीं पहुंचा है।
ये भी पढ़ें: फ्री में प्याज लेने के लिए स्विगी पर गिड़गिड़ाया शख्स, बिल पर लिखा नोट हुआ वायरल, को-फाउंडर का आया रिप्लाई
दक्षिण दिल्ली के होटल में भी लगी आग
गीता कॉलोनी की झुग्गियों में आग लगने की कुछ ही देर बाद दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के एक होटल में भी आग लगने की खबर मिली है। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि आज सुबह साढें नौ बजे ग्रेटर कैलाश इलाके में स्थित एक होटल में आग लगने की खबर मिली। दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ें: डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग परीक्षा की डेट जारी, ऐसे करें चेक