Delhi Fire: दिल्ली के कराला इलाके में आग का तांडव, वेस्ट मटेरियल का गोदाम जलकर खाक

Delhi Fire: दिल्ली के कराला इलाके में एक वेस्ट मटेरियल के गोदाम में भीषण आग लग गई। हालांकि, इस आग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।;

Update:2024-08-04 09:20 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।Fire in ambala
  • whatsapp icon

Delhi Fire: दिल्ली के कराला इलाके में एक वेस्ट मटेरियल के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वेस्ट मटेरियल के गोदाम में लगी भीषण आग

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कराला इलाके में शनिवार की देर रात एक वेस्ट मटेरियल के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की गोदाम का सारा माल जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते गोदाम के आसपास के खुले क्षेत्र में फैल गई।

आग पर काबू पाने में लगी दमकल की 12 गाड़ियां

इसकी सूचना दिल्ली फायर सर्विस ने दी है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि कराला इलाके में शनिवार रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। आग की सूचना पाते ही मौके पर फायर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि वेस्ट मटेरियल में आग लगने से आसमान में काला धुआं छा गया। इसके अलावा आसपास के लोगों को सांस लेने में कुछ देर के लिए थोड़ी दिक्कत हुई।

आग पर काबू पाने में करीब 12 दमकल गाड़ियां लगी। वहीं, आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इसके साथ ही आग के चलते किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई।

Similar News