खाने के शौकीनों के लिए फेसम है ये गली: अक्षय और रणबीर समेत कई एक्टर्स ने चख चुके हैं स्वाद, राजनेता और क्रिकेटर्स भी नहीं पीछे

Delhi News: दिलवालों की दिल्ली खानपान और घूमने के शौकीनों के लिए जानी जाती है। दिल्ली में ऐसी कई जगह हैं, जहां का खाना काफी मशहूर होता है। कई ऐसी दुकानें हैं, जहां नेता, अभिनेता और गायक भी वहां के खाने का स्वाद लेने पहुंचे होंगे। आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी मशहूर है और यहां पर नेता, अभिनेता और गायक भी आ चुके हैं।
खाने के शौकीन करें विजिट
अगर आप खाने के शौकीन हैं और दिल्ली में रहते हैं तो आपको दिल्ली के चांदनी चौक में पराठे वाली गली जरूर जाना चाहिए। यहां आपको तरह-तरह के पराठे, अचार, दही और चटनी के साथ खाने को मिलेंगे। हालांकि हम आपको आज पराठे वाली गली की एक ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के पराठे दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में मशहूर हैं। इस दुकान का नाम पंडित कन्हैयालाल दुर्गा प्रसाद दीक्षित पराठे वाले है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की एप और स्टेशन से खरीदे जा सकेंगे सूरजकुंड मेले के टिकट, 7 फरवरी से शुरू होगा मेला
फिल्मों और वेब सीरीज की हुई शूटिंग
इतना ही नहीं इस दुकान पर कई फिल्मों, सीरियल, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग हो चुकी है। हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग के समय वो अपनी बहनों के साथ यहां पराठे खाने आए थे। अक्षय कुमार और उनका परिवार बचपन से ही हीं पराठे खाने जाते हैं। कहा जाता है कि अक्षय कुमार की नानी का घर चांदनी चौक में है और अक्षय बचपन से यहीं रहा करते थे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर के इन मॉल्स में मनाएं क्रिसमस: घूमते दिखेंगे सांता क्लॉस, शानदार नजारा देख फैन हो जाएंगे आप
ये नेता, अभिनेता और क्रिकेटर्स चख चुके पराठे
यहां पर अभिनेता अक्षय कुमार के साथ रणबीर कपूर और डायरेक्टर इम्तियाज अली पराठों का स्वाद चखने आ चुके हैं। इसके अलावा यहां पर जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और बाबू जगजीवन राम जैसे राजनेता भी आ चुके हैं। खेल जगत के स्टार्स भी यहां का स्वाद चखने से अछूते नहीं हैं। यहां पर कपिल देव और रविंद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर्स भी पराठों का स्वाद ले चुके हैं।
तीस तरह के पराठों का ले सकते हैं स्वाद
बता दें कि ये दुकान सन् 1875 से चल रही है और दुकान चलाने वाली ये पांचवीं पीढ़ी है। इस दुकान पर 30 तरह के पराठे मिलते हैं, जिनकी कीमत 90 रुपए से शुरू होती है और 150 रुपए तक जाती है। यहां पराठों के साथ अचार और पुदीने की चटनी या धनिये की चटनी और अन्य तरह की चटनी खाने को दी जाती हैं।
ये भी पढ़ें: 23 दिसंबर को चांदनी चौक का बम धमाका, जिसने लंदन तक को हिला दिया; पढ़िये दिल्ली-लाहौर षड्यंत्र की कहानी
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS