Delhi Video: विदेशी महिला ब्लॉगर ने जमकर की दिल्ली की तारीफ, स्थानीय यूजर्स ने बता दी हकीकत

Foreign Vlogger Praise to Delhi and gave advice to others
X
विदेशी व्लॉगर ने की दिल्ली की तारीफ।
दिल्ली को भारत का दिल कहा जाता है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं से लेकर सुरक्षा तक कई मुद्दों से जूझ रही है। बावजूद इसके एक विदेशी ब्लॉगर ने दिल्ली की ऐसी तस्वीर पेश की है, जिसके बाद विदेशी भी राजधानी आने की इच्छा जता रहे हैं।

विदेशी महिला ब्लॉगर बेल्ला आंद्रे ने दिल्ली की यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उन्होंने जिस तरह से अपनी यात्रा को साझा करते हुए दिल्ली की जमकर तारीफ की है, उसके चलते विदेशी भी दिल्ली आने की इच्छा जता रहे हैं। खास बात है कि अच्छा कहने वाले हों तो बुरा कहने वाले भी कम नहीं होते हैं। ऐसे में आंद्रे ने उन लोगों को सलाह भी दी है, जो कि प्रदूषण, सुरक्षा व लाइफस्टाइल को लेकर नकारात्मक विचार रखते हैं। आंद्र ने कहा कि 'मुझे दिल्ली पसंद है और मुझे लगता है कि आपको यहां कुछ समय जरूर बिताना चाहिए।'

दिल्ली की जमकर तारीफ की

बेल्ला आंद्रे के वीडियो ने दिल्ली को लेकर बनी नेगेटिव धारणा को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। उन्होंने दिल्ली के ऐतिहासिक जगहों, लोकल मार्केट्स और स्ट्रीट फूड का आनंद भी लिया है। उन्होंने दिल्ली में घुमकर और अपने बिताए गए दिनों की तस्वीरें और अनुभव साझा किए।

एक बार शहर में घूमने जरूर आएं

आंद्रे ने कहा कि जो लोग दिल्ली से नफरत करते हैं या यहां के बारे में बुरा भला बोलते हैं। मैं उन लोगों को बताना चाहती हूं कि इधर-उधर की बातें सुनना बंद करें और एक बार इस शहर में घूमने जरूर आएं। उन्होंने भारतीय और विदेशी पर्यटकों को ये भी सलाह दी है कि जब भी दिल्ली आएं तो लाल किला, चांदनी चौक , सरोजिनी नगर, लोधी गार्डन जैसे इलाकों को जरूर देखना चाहिए।

यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन

बेल्ला आंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @bellaandherbackpack_ पर यह वीडियो अपलोड किया है। ज्यादातर विदेशियों ने इस वीडियो की तारीफ कर दिल्ली आने की इच्छा जताई है। वहीं, लोकल यूजर्स ने भी मिलीजुली प्रतिकियाएं दी हैं। श्रृष्टि ने लिखा कि आपको दिल्ली पसंद आया, लव यू। चिराग ने लिखा कि यह मेरी कल्पना से परे है। वहीं, मुस्कान ने लिखा कि दिल्ली अच्छी है, लेकिन सतर्क अवश्य रहना चाहिए। इसी प्रकार, अन्य यूजर्स भी दिल्ली की तारीफ कर विदेशियों को दिल्ली में होने वाली दिक्कतों से बचने की सलाह भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: यूके के ब्लॉगर ने दिल्ली मेट्रो की तारीफ में पढ़े कसीदे, ऑटो रिक्शा चालकों पर भी दिया रिएक्शन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story