24 घंटे में AAP की दूसरी विकेट गिरी: बांकनेर से AAP के पूर्व पार्षद राम नारायण भारद्वाज ने बेटे संग थामा बीजेपी का दामन

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को एक और बड़ा झटका लगा है। बांकनेर से AAP के पूर्व पार्षद राम नारायण भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। ;

Update: 2024-11-11 10:54 GMT
AAP councilor Ram Narayan Bhardwaj joined BJP
AAP पार्षद राम नारायण भारद्वाज BJP में शामिल हुए।
  • whatsapp icon

AAP councilor Ram Narayan Bhardwaj: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। बांकनेर से आप के पूर्व पार्षद राम नारायण भारद्वाज ने अपने बेटे प्रदीप भारद्वाज के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद योगेंद्र चंदोलिया की मौजूदगी में सोमवार को उन्होंने भाजपा का दामन थामा। इस अवसर पर सैकड़ों समर्थक भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर BJP में शामिल हुए भारद्वाज

भाजपा में शामिल होने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं, जिससे प्रभावित होकर कई लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। राम नारायण भारद्वाज के आने से बाहरी दिल्ली में भाजपा की ताकत में इजाफा हुआ है और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।”

केजरीवाल की पार्टी में बोलने का नहीं, सिर्फ सुनने का अधिकार: चंदोलिया

सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने इस मौके पर कहा कि राम नारायण भारद्वाज ने बताया कि "आम आदमी पार्टी में केवल अरविंद केजरीवाल की हुकूमत चलती है और पार्टी में बोलने का नहीं, केवल सुनने का अधिकार है।" उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करने पर पार्टी के बड़े नेता दबाव डालते हैं। चंदोलिया ने आगे बताया कि भारद्वाज और उनके समर्थकों ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों में विश्वास जताते हुए भाजपा में बिना किसी शर्त के शामिल होने का फैसला लिया है, जिससे नरेला विधानसभा में भाजपा को मजबूत समर्थन मिलेगा।

पूर्व मंत्री हरशरण सिंह बाली से भी लगा AAP को झटका

इससे पहले रविवार को दिल्ली के पूर्व मंत्री और चार बार के विधायक सरदार हरशरण सिंह बाली ने भी AAP को छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। उन्होंने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर उनके बेटे सरदार गुरमीत सिंह 'रिंकू' बाली ने भी भाजपा की सदस्यता ली, जिससे भाजपा के समर्थन में बढ़ोत्तरी हुई है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पूर्व मंत्री सरदार हरशरण सिंह बाली ने बेटे के साथ छोड़ी पार्टी, बीजेपी में फिर की वापसी

Similar News