Delhi Politics: आज ही हुई थी AAP की स्थापना, पुराने अंदाज में दिखे अरविंद केजरीवाल, सुनाया एक रोचक किस्सा

Foundation Day Of Aam Aadmi Party: अरविंद केजरीवाल समेत तमाम आप नेताओं ने आज आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस पर एक जनसभा को संबोधित किया है। चलिए बताते हैं केजरीवाल ने इस दौरान क्या कहा।;

Update:2024-11-26 18:17 IST
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल।Arvind Kejriwal
  • whatsapp icon

Foundation Day Of Aam Aadmi Party: आज ही के दिन आज से 12 साल पहले आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई थी। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य कुछ लोगों ने मिलकर इस पार्टी को बनाया था, जो कि आज राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी के अलावा तमाम आप नेताओं ने मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें आप नेताओं ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। इस कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने पार्टी की स्थापना को याद करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक किस्सा भी सुनाया है।

संविधान दिवस के दिन पार्टी की स्थापना संयोग नहीं- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि जब हमने पार्टी बनाई, उस दौरान जितने भी लोग हमारे साथ थे, किसी का भी पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं था। हमने आम लोगों को टिकट दिया और फिर भी हमारी सरकार बन गई। उन्होंने आगे कहा कि आज संविधान दिवस भी है, यह सिर्फ संयोग नहीं हो सकता है कि जिस दिन संविधान दिवस हो उसी दिन हमारी पार्टी की स्थापना हुई थी।

भगवान ऐसे ही कुछ भी नहीं करता है, भगवान को भी पता होगा कि देश का संविधान खतरे में है, इसलिए हमारी पार्टी संविधान को बचाने के लिए बनी। हमारा चुनाव चिन्ह भी झाड़ू है, जिसका काम देश को साफ करना है।

केजरीवाल ने बताया अचीवमेंट

केजरीवाल ने कहा हमारी अचीवमेंट ये नहीं है कि हमारी 2 राज्यों में सरकार बन गई, कई राज्यों में हमारे मेयर हैं। हमारी अचीवमेंट ये है कि हमने देश को एक मॉडल ऑफ गवर्नेंस दिया है, हमने दिखाया कि सरकार ऐसे भी चलाई जा सकती है। हमने आम आदमी को थोड़ी सहूलियत दी है। हमने फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था कर दी। हमने इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम किया है। फ्लाईओवर से लेकर, सीसीटीवी कैमरे और मेट्रो के दिशा में भी हमने खूब काम किया, इतना सब कुछ होने के बाद भी दिल्ली सरकार फायदे में है।

'BJP हर 6 महीने में AAP की देते हैं श्रद्धांजली'

केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये हर 6 महीने में एक बार आम आदमी पार्टी को श्रद्धांजलि दे देते हैं कि आप अब खत्म हो गई, लेकिन हमारी पार्टी कभी खत्म नहीं होने वाली है। उन्होंने एक किस्सा याद करते हुए कहा कि 14 मई 2014 को मैंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अमित शाह के साथ वाद-विवाद करने के लिए तैयार हूं, इस पर अमित शाह ने कहा था कि अगर केजरीवाल 16 मई के बाद राजनीति में रहते हैं, तो मैं जरूर उनके साथ वाद-विवाद करूंगा, केजरीवाल ने कहा कि मैं तो अभी तक राजनीति में हूं, लेकिन अमित शाह ने अभी तक मेरे साथ वाद-विवाद नहीं किया है।

'मुझे सत्ता की लालच नहीं है'

आम आदमी पार्टी सत्ता के लिए लालची नहीं है। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि मैं हार गया तो मेरा क्या होगा, मुझे तो इस बात की चिंता है कि अगर मैं हार गया, तो दिल्ली की सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 18 लाख बच्चों का क्या होगा, जिन्होंने एक उम्मीद देखी है कि मेरा भी बच्चा डॉक्टर और इंजिनियर बन सकता है। बहुत मुश्किल से 10 साल में ये स्कूल तैयार किए हैं, बीजेपी आ गई तो सब खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- डूसू चुनाव में जीत से कांग्रेस को मिली संजीवनी: दिल्ली इलेक्शन से पहले बड़ी सफलता, केजरीवाल की बढ़ेगी मुसीबत

Similar News