Delhi News: ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त, मेट्रो स्टेशनों के पास गलत पार्किंग करने पर काटे 4 लाख से ज्यादा चालान

Delhi Traffic Rule: दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों के आसपास पार्किंग की सुविधा होने से लोगों को काफी सुविधा होती है, लेकिन साथ ही यह एक बड़ी समस्या भी बनती जा रही है। असल में गलत तरीके से पार्किंग करने पर ट्रैफिक जाम और कई अन्य समस्याएं पैदा हो रही हैं। अगर आप दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं और स्टेशनों पर पार्किंग लगाते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल 22 अक्टूबर तक मेट्रो स्टेशनों के आसपास गलत पार्किंग के चलते 4.46 लाख से ज्यादा चालान जारी किए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा हैं। आधिकारिक आंकड़ों की मानें, तो 2023 में इसी अवधि तक 3.61 लाख चालान जारी किए गए थे, जबकि पूरे साल में 4.70 लाख चालान जारी किए गए थे।
ऑनलाइन नोटिस में कमी, ऑन-साइट चालानों में बढ़ोतरी
पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 9.26 लाख नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि 2023 में यह संख्या 10.86 लाख थी। चालान तो ऑन-साइट ट्रैफिक पुलिस जारी करते हैं, वहीं नोटिस ट्रैफिक नियम उल्लंघन की डिटेक्शन कैमरों से ऑनलाइन पब्लिश किए जाते हैं। 2024 में 22 अक्टूबर तक पुलिस ने 1.58 लाख वाहनों का भी काटा है, जबकि 2023 में यह संख्या 1.60 लाख थी।
ड्राइविंग के गलत दिशा में चलने पर बढ़े चालान
ड्राइविंग के गलत दिशा में चलने पर चालानों में भी इस साल 65 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि देखी गई। इस साल 22 अक्टूबर तक 94,186 चालान जारी किए गए, जबकि 2023 में यह संख्या 47,828 थी। 2024 में इस दौरान कुल 1.28 लाख चालान जारी किए गए, जबकि 2023 में यह संख्या 1.09 लाख थी।
भीड़भाड़ से निपटने के लिए अलग से तैनात किए गए ट्रैफिक पुलिस
पुलिस ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों के पास वाहनों की गलत पार्किंग, गलत दिशा में ड्राइविंग, ई-रिक्शा, ग्रामीण सेवा और ऑटो से ट्रैफिक में बाधा खास वजहों में से हैं। पुलिस ने बताया कि सभी मेट्रो स्टेशनों के आसपास ट्रैफिक स्टाफ तैनात किया गया है और गलत पार्किंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। समय-समय पर विशेष अभियान भी चलाए जाते हैं, ताकि ट्रैफिक में बाधा डालने वाले ई-रिक्शा, ग्रामीण सेवा, दोपहिया वाहन और अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
इसे भी पढ़ें: पैसे न मिलने पर ट्रांसजेंडर ने दिल्ली मेट्रो में एक शख्स को दी गाली, कपड़े उठाकर दिखाई अश्लीलता
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS