Logo
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो लोगों को वीडियो लाइक और शेयर करने के बदले पैसे कमाने का झांसा देकर ठगी करता था। आरोपी की पहचान राज कुमार के रूप में हुई है और उसके खिलाफ 23 राज्यों में 85 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं।

Social media job scam: दिल्ली में ऑनलाइन जॉब देने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राज कुमार के रूप में हुई है, जो हरियाणा के सिरसा का निवासी है। आरोपी लोगों को वीडियो लाइक और शेयर करने के बदले पैसे कमाने का झांसा देता था और जब पीड़ित निवेश कर देते थे, तो वह सभी संपर्क काटकर फरार हो जाता था।  

पुलिस ने बताया कि राज कुमार के खिलाफ देशभर के 23 राज्यों में 85 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं। जांच के दौरान उसके बैंक खाते से 1.4 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन का भी पता चला है। द्वारका के पुलिस उपायुक्त (DCP)  अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी को सिरसा (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया है।  

कैसे हुई ठगी?

दिल्ली पुलिस को एक पीड़ित व्यक्ति की शिकायत मिली, जिसमें उसने बताया कि उसके साथ 3.30 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित को सोशल मीडिया पर एक पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर दिया गया, जिसमें कहा गया कि वीडियो लाइक और शेयर करने पर कमीशन मिलेगा। शुरुआत में आरोपी ने कुछ रकम देकर पीड़ित का विश्वास जीत लिया और फिर उसे और पैसे लगाने के लिए उकसाया। जैसे ही पीड़ित ने बड़ी रकम का निवेश किया, आरोपी ने सभी संपर्क बंद कर दिए और सोशल मीडिया ग्रुप्स डिलीट कर दिए।

पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और आरोपी का सिरसा (हरियाणा) में पता लगाया। आरोपी के ठिकाने की पुष्टि होते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और एक डेबिट कार्ड बरामद किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के बैंक खाते की जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा है और ठगी की कुल रकम कितनी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली का सीएम बनने के लिए दौड़ जारी, एक नाम सबको चौंका रहा, ज्योतिष भी बोले- इनके सितारे प्रबल  

लोगों से सतर्क रहने की अपील

दिल्ली पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन जॉब ऑफर से बचने के लिए आगाह किया है। अगर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन जॉब के नाम पर पैसे निवेश करने के लिए कहे, तो सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध लिंक या ग्रुप में शामिल होने से पहले जांच करें। किसी भी साइबर ठगी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर दें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें।

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एलजी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली में आयुष्मान योजना जल्द लागू करने की मांग

jindal steel jindal logo

Latest news

5379487