Ghaziabad Couple Suicide: पति-पत्नी ने अलग-अलग कमरे में जाकर लगाई फांसी, 11 पन्नों के सुसाइड नोट में सामने आई वजह

Ghaziabad Couple Suicide: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके से 11 पन्नों का सुसाइट नोट बरामद किया है। जिससे यह साफ हुआ है कि दपंति ने कई लोगों से कर्ज लिया हुआ था और लोग उन्हें धमकी दे रहे थे। उनके पास पैसे नहीं थे, जिसके चलते दोनों ने अलग-अलग कमरे में जाकर सुसाइड कर ली। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- घोषणा पत्र में कर सकती है ये वादा
जानकारी के मुताबिक, यह मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है। यहां पंकज गुप्ता और रीना गुप्ता रहते थे। दोनों पहले से तलाकशुदा थे और बाद में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि पंकज गुप्ता का उसकी पहली पत्नी से एक बेटा है, जो 12 साल का है। हालांकि, वह मानसिक रूप से कमजोर है। इसविए वह दिनभर अपने दादा के साथ दूसरे घर पर रहता है। जिस समय दोनों ने फांसी लगाई उस समय घर में उन दोनों के अलावा कोई नहीं था।
घटना की जानकारी तब हुई जब पंकज का भाई उनके घर पहुंचा। वह बाहर खड़ा होकर काफी देर तक दरवाजा बजाता रहा। लेकिन, कोई गेट खोलने नहीं आया। इसके बाद वह घर के अंदर घुसा तो दंग रह गया। उसके भाई और भाभी के फंदे पर लटके हुए थे। यह देखकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। पंकज के भाई का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से 11 पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है।
क्या लिखा था सुसाइड नोट में
खबरों की मानें, तो पंकज और उनकी पत्नी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि हम मरना नहीं चाहते थे,थोड़ा समय मांग रहे हैं, लेकिन पैसे मांगने वाले परेशान कर रहे हैं...इसलिए अब हमारे पास कोई चारा नहीं बचा है। वहीं उन्हें घर खाली करने के लिए भी परेशान किया जा रहा था। जिसके बाद से पुलिस अंदाजा लगा रही है कि दोनों ने कर्ज के चलते आत्महत्या की है।
ये भी पढ़ें- संसद परिसर में हिंसक झड़प: BJP नेताओं की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ FIR
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS