Delhi Crime News: दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम इलाके के दिल्ली कैंट के किरबी प्लेस बस स्टॉप के पास एक युवक ने एक लड़की पर चाकू से ताबडतोड़ हमले करके उसे जान से मारने की कोशिश की थी। इसके बाद खुद पर भी चाकू से कई वार किए। अब इस सिरफिरे आशिक की पहचान हो गई है। आरोपी और पीड़िता दोनों एक साथ साड़ी की दुकान में काम करते थे।
प्रेम-प्रसंग का मामला
जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय अमित 17 वर्षीय लड़की के साथ पिछले एक साल से प्रेम संबंध था। एक दिन युवक ने लड़की को शादी का प्रस्ताव दिया। इस पर लड़की ने शादी करने से मना कर दिया और ब्रेकअप कर लिया। ब्रेकअप के बाद युवक ने लड़की से संपर्क करने की काफी कोशिश कीं, लेकिन वो न तो फोन उठाती थी और न ही मैसेज के जवाब दिया करती थी। ज्यादा परेशान करने पर उसने युवक का नंबर ब्लॉक कर दिया था। इससे नाराज होकर युवक ने लड़की को जान से मारने और फिर खुद को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई।
ये भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली के फ्लाईओवर पर कार में लगी आग, हादसे में जिंदा जला युवक
सब्जी काटने वाले चाकू से किए हमले
इसके बाद वो घर से सब्जी काटने वाला चाकू लाया और उसने शाम के वक्त लड़की के घर जाने के समय किरबी प्लेस बस स्टॉप के पास लड़की पर चाकू से हमला कर दिया। साथ ही उसका गला काट दिया। राहगीरों ने बताया कि वो चिल्ला रहा था कि 'साथ जी नहीं सकता लेकिन मरने के लिए तैयार हूं।' इसके बाद उसने खुद को भी चाकू से मारा। राहगीरों ने दिल्ली पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
दुकानदार और परिजनों ने दिए ये बयान
इस मामले को लेकर दुकानदार ने बताया कि अमित पिछले कई दिनों से तनाव में था। वो अक्सर अपनी प्रेमिका से बहस किया करता था। वहीं उसके परिजनों ने बताया कि वे अमित को पहले से ही जानते थे। हालांकि उन्हें ये नहीं पता था कि वे दोनों किसी रिश्ते में हैं। वे अमित को उसके भाई की तरह मानते थे।
ये भी पढ़ें: Namo Bharat: एक साथ कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन की बुकिंग, ऐप में आया नया फीचर