Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब दिल्ली के लोगों को बिजली का बिल काफी कम देना होगा। दरअसल, पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्जेस यानी की पीपीएसी में 40 से 50 फीसदी की कमी की गई है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल से मुलाकात की और उनके हस्तक्षेप के बाद ही यह कटौती संभव हो पाई है
सचदेवा ने AAP पर लगाया आरोप
वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार दिल्ली के लोगों को लूट रही थी। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से बीजेपी के कार्यकर्ता पीपीएसी चार्जेज के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। 'आप' सरकार पीपीएसी चार्जेस के नाम पर 40 से 50 फीसदी तक पैसे वसूल रहे थे। सचदेवा ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिला और उनके हस्ताक्षर के बाद ही पीपीएसी के चार्जेस काफी ज्यादा कम कर दिए गए।
बिजली के बिल में होगी भारी गिरावट
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के लोग जो बिजली के बिल अब तक भर रहे थे, अब उसमें भारी गिरावट होने वाली है। लोगों को 40 फीसदी के बजाय सिर्फ 19 से 20 फीसदी पीपीएसी चार्ज ही देने होंगे।
यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां दिल्ली की जनता का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश में जुटी हुई हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन करना भी शुरू कर दिया है। वहीं बीजेपी लगातार 'आप' पर निशाना साध रही है और अभी हाल ही में उन्होंने 'आप' सरकार के खिलाफ अपना आरोप पत्र जारी किया था।