Yamuna Cleaning: इस एक काम से साफ हो जाएगी यमुना... PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया प्लान

Delhi PWD minister Pravesh Verma
X
दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा।
Yamuna Cleaning: दिल्ली कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने तिमारपुर में ऑक्सीडेशन तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी आरोप लगाया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार जल्द ही हरियाणा सरकार के साथ बैठक करने करेगी।

Yamuna Cleaning: दिल्ली के अंदर यमुना नदी की सफाई एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इसको लेकर दिल्ली सरकार की ओर से लगातार बड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं। वहीं, आज रविवार को दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा तिमारपुर में ऑक्सीडेशन तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यमुना सफाई को लेकर प्लान बताया। उन्होंने कहा कि यमुना नदी की सफाई में सीवेज का पानी सबसे बड़ी बाधा है। ऐसे में अगर सारा सीवेज का पानी रोक लिया जाए, तो यमुना साफ हो जाएगी। प्रवेश वर्मा ने इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार को भी निशाना बनाया।

हरियाणा सरकार के साथ करेंगे बैठक
रविवार को मंत्री प्रवेश वर्मा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का दौरा किया जा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी प्लांट अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा से आ रहे इंडस्ट्रियल वेस्ट को लेकर वहां के सरकार के साथ मीटिंग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली और हरियाणा के उन सभी उद्योगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी, जिनकी वजह से यमुना गंदी हो रही है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि हरियाणा से आने वाले सीवेज को क्लीन करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की नहीं है। हरियाणा सरकार को वहां पर प्लांट लगाना चाहिए, सीवेज को साफ किया जा सके।

AAP पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
वहीं, तिमारपुर ऑक्सीडेशन तालाब की जांच के दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की पिछली सरकार (AAP) ने इस तालाब पर 80 से 85 करोड़ रुपये खर्च किए। इसमें जमीन की लैंडस्केपिंग पर 35 करोड़ और तालाबों पर 40 करोड़ रुपए खर्च हुए। मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह आप के भ्रष्टाचार का एक मॉडल है। उन्होंने कहा कि तालाब पर खर्च होने वाले सारे पैसे कहां पर गए, इसके लिए जांच की करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां पर एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का प्रस्ताव लाया गया। लेकिन इसको लेकर कोई काम शुरू नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पानी की चोरी नहीं होगी: सीएम रेखा गुप्ता ने इन टैंकरों को दिखाई हरी झंडी, AAP पर साधा निशाना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story