हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा: पंचकूला में रोडवेज बस पलटने से 40 स्कूली छात्र घायल, कई की हालत की गंभीर  

Haryana Roadways bus overturns in Pinjore Panchkula more than 40 school students injured
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
पंचकूला के पिंजौर के पास पहाड़ी क्षेत्र में आज सोमवार को हरियाणा रोडवेज की एक बस पलट गई। हादसे में 40 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं।

Haryana Roadways Bus Overturns: हरियाणा के पंचकूला से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पिंजौर के पास हरियाणा रोडवेज की एक मिनी बस पलट गई। बस में सवार 40 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में एक महिला भी गंभीर रुप से घायल हो गई है। महिला की हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। हादसे के दौरान बस ओवर स्पीड थी। जिसके चलते ये भीषण हादसा हो गया। इस बीच बस ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में बस कंडक्टर भी गंभीर रुप से घायल हो गया है।उसका पिंजौर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के दौरान बस ओवरलोड थी। जहां पर यह हादसा हुआ है। वहां सड़कें काफी उबड़-खाबड़ है। बस में मौजूद लोगों के अनुसार, बस में क्षमता से अधिक लोग भरे थे। इसी के चलते चालक खराब सड़क पर बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई।

अस्पताल पहुंच सीएमओ

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पंचकूला के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग और डीसीपी हिमाद्री कौशिक सेक्टर 6 अस्पताल में पहुंचे और घायलों का हाल जाना। पंचकूला सीएमओ डॉ मुक्ता कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला के सेक्टर 6 से नागरिक अस्पताल में 22 घायल बच्चों को लाया गया है। वहीं, एक महिला जो की बस से बाहर थी जिसके ऊपर बस पलटी है उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है।

पीड़ितों से मिले कांग्रेस विधायक

इसके अलावा कालका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी भी पीड़ितों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसे के वक्त बस ओवरलोड थी। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। मामले में आगे की जानकारी का इंतजार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story