कारोबारी से मांगी 17 लाख की फिरौती: खुद को बताया हाशिम बाबा गैंग का सदस्य, पुलिस की चालाकी से हुआ गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली में हाशिम बाबा गैंग के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने चांदनी चौक के एक कारोबारी को फोन कर 17 लाख रुपये फिरौती की मांग की और रकम नहीं देने पर धमकी भी दी थी, लेकिन आरोपी अपने चाल में कामयाब नहीं हो सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपने गुनाह कबूल कर लिए और बताया कि उसने ने किसके आदेश पर किया था।
इंटरनेशनल नंबर से आया कॉल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने कारोबारी को पहले तो अपने किसी नंबर से फोन किया, इसके बाद उस नंबर को ब्लॉक करा दिया। इसके बाद आरोपी ने इंटरनेशनल नंबर से कॉल कर फिर से वहीं मांग दोहराई और कहा कि अगर फिरौती की रकम नहीं मिली तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। चांदनी चौक के ड्राई फ्रूट व्यापारी को 9 सितंबर को एक फोन आता है, जिसमें शख्स कहता है कि वह तिहाड़ जेल से बोल रहा है, वह हाशिम बाबा गैंग का सदस्य है, उसे 17 लाख रुपये फिरौती चाहिए।
आरोपी ने किया खुलासा
पीड़ित ने इस कॉल की सूचना फौरन पुलिस से कर दी, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने चेक किया तो पता चला कि यह कॉल मालवीय नगर से आया है। इसके बाद पुलिस को शख्स का लोकेशन भी मिल गया और उसके अड्डे पर जाकर धाबा बोल दिया और आरोपी मोहसिन खान को गिरफ्तार कर लिया। मोहसिन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद सारे राज उगल दिए। आरोपी ने बताया कि उसने एक अफगान नागरिक रहमतुल्ला के कहने पर कारोबारी को फोन कर फिरौती की मांग करने का निर्देश दिया था, अफगानी नागरिक जो कि एक ड्रग तस्कर है।
ये भी पढ़ें:- द्वारका में शर्मनाक हरकत: 'आओ आज तुम्हारा इंटरव्यू है' कहकर बुलाया और फिर..., आरोपी गिरफ्तार
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS