Delhi Murder Case: हाशिम बाबा गैंग पर बर्तन कारोबारी की हत्या का शक, दिवाली पर हुए डबल मर्डर से जुड़ा है मामला?

दिल्ली के शाहदरा इलाके की फर्श कॉलोनी में बर्तन कारोबारी की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड को हाशिम बाबा गैंग के बदमाशों ने अंजाम दिया है।;

Update:2024-12-09 17:32 IST
रोहिणी में डिलीवरी बॉय की चाकू घोंपकर हत्याDelivery boy stabbed to death in Rohini
  • whatsapp icon

Delhi Murder Case: पुलिस को शनिवार सुबह दिल्ली के शाहदरा इलाके के फर्श बाजार में हुई हत्या का शक गैंगस्टर हाशिम बाबा गैंग पर है। कहा जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर और लॉरेंस के करीबी हाशिम बाबा गैंग के सदस्यों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोपी किसी और को मारने आए थे और किसी और को मारकर चले गए। 

मारना था विराट को, मारा गया सुनील

पुलिस की मानें तो शूटर्स विराट नाम के शख्स को मारने आए थे, लेकिन उन्होंने अनजाने में सुनील जैन को मार दिया। वहीं इस हत्याकांड को हाशिम बाबा गैंग से जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि गोलीबारी करने वाले शूटर्स पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वो लंबे समय से हाशिम बाबा गैंग से जुड़े हुए हैं। इस हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर्स के नाम जहीर और गोलू बताए जा रहे हैं, जो यमुनापार के रहने वाले हैं। जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के शाहदरा में मर्डर: बदमाशों ने बर्तन कारोबारी पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मॉर्निंग वॉक से घर आ रहे थे वापस

डबल मर्डर केस का बदला लेने आए थे बदमाश

पुलिस तफ्तीश में पता चला है कि बदमाश दिवाली में हुए चाचा-भतीजा (आकाश शर्मा और ऋषभ) डबल मर्डर केस का बदला लेने आए थे। उन्होंने गलती से सुनील जैन का मर्डर कर दिया। डबल मर्डर के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था और उस नाबालिग के पिता का नाम विराट है। पुलिस को शक है कि हाशिम बाबा गैंग के दोनों बदमाश नाबालिग के पिता विराट का मर्डर करने आए थे और गलतफहमी में उन्होंने बर्तन कारोबारी सुनील जैन की हत्या कर दी। बदमाशों ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए 9 mm और 7.61 mm पिस्टल का इस्तेमाल किया।

बर्तन कारोबारी मामले में बोले शाहदरा के डीएसपी

इस मामले को लेकर शाहदरा के डीएसपी ने बताया कि शनिवार सुबह बर्तन कारोबारी सुनील अपने साथी सुमित के साथ स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में सैर करने गए थे। इस दौरान उन पर फायरिंग की गई। दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल मिली। जांच के दौरान पता चला कि बाइक पर आए दो बदमाशों ने सुनील को गोली मार दी है। 

ये भी पढ़ें: हरियाणा के रोहतक में गैंगवार: शादी समारोह में बदमाशों ने बरसाई गोलियां, एक की मौत, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से जुड़ रहे तार

Similar News