Delhi Election 2025: दिल्ली में पहली बार वोट कर सकेंगे पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों, मिला मतदान का अधिकार

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता के साथ ही मतदान का अधिकार भी मिल गया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में वे लोग भी मतदान कर सकेंगे। ;

Update:2024-12-26 10:22 IST
पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी।Hindu Refugees got right to vote in Delhi Assembly Elections 2025
  • whatsapp icon

Delhi Election 2025: फरवरी 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगी हुई हैं। दिल्ली में किसी तरह फर्जी वोटिंग न हो सके, इसके लिए अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की पहचान की जा रही है और मतदाता सूची से उनका नाम हटाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को मतदान का अधिकार दिया गया है। ये अधिकार उन शरणार्थियों को दिया गया है, जो 10 सालों से ज्यादा समय से दिल्ली में शरणार्थी हैं। 

पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को मिली नागरिकता

जानकारी के मुताबिक, 10 साल से ज्यादा समय से पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दे दी गई है। वो लोग पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे। मतदान को लेकर इन मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान इन लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो देश के बेहतर भविष्य और भारत की नागरिकता के लिए शुक्रिया कहने के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में लागू नहीं संजीवनी और महिला सम्मान योजना जैसी कोई स्कीम... AAP सरकार के 2 विभागों ने जारी किए विज्ञापन

विधानसभा चुनाव में कर सकेंगे मतदान

पाकिस्तान से आए लगभग 200 हिंदू शरणार्थियों को भारत की नागरिकता और मतदान करने का अधिकार मिल चुका है। वहीं अन्य 100 लोगों को भी भारत की नागरिकता मिल चुकी है और वो लोग मतदान पहचान पत्र के लिए आवेदन कर चुके हैं। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि पूरी दिल्ली में 2000 से ज्यादा हिंदू शरणार्थी हैं। 2013 से अस्तित्व में आई आदर्श नगर बस्ती में 100 लोगों ने मतदान के लिए आवेदन किया है लेकिन उनके आधार कार्ड के पते में कुछ गड़बड़ी आ रही है जिसके कारण कैंप लगाने का आग्रह किया गया है। आधार कार्ड में सुधार के बाद वे लोग मतदान करेंगे। हिंदू शरणार्थियों का कहना है कि वे किसी लाभ के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे बल्कि सीएए के लिए धन्यवाद कहने के लिए मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दो फर्जी योजनाओं पर बवाल: कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दी शिकायत, लगाए ये आरोप

Similar News