Hizbul Mujahideen Terrorist Arrested: राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरो पर है। गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इस बीच आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी पकड़ा जाना एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। दिल्ली पुलिस ने स्पेशल सेल टीम ने इस आतंकी को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, ये आतंकी जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में शामिल था। इस पर पांच लाख का इनाम भी घोषित था।
हिजबुल मुजाहिदीन का है कमांडर
जानकारी के अनुसार, हिजबुल मुजाहिदीन का ये आतंकवादी मोस्ट वॉन्टेड था। दिल्ली पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों को इसकी तलाश थी। खबरों की मानें, पकड़ा गया आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर है। इसका नाम जावेद अहमद मट्टू है। ये आतंकी सोपोर का रहने वाला है। इसके अलावा ये पहले पाकिस्तान भी जा चुका है।
NIA की लिस्ट में था टॉप पर
दिल्ली में आतंकवादी के पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। दिल्ली पुलिस इससे पूछताछ करने में जुटी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के बाद अंडरग्राउंड हो गया था। सुरक्षा एजेंसियां भी इसकी तलाश कर रही थी। NIA की लिस्ट में भी ये आतंकी टॉप में भी था।
भाई ने फहराया था राष्ट्रीय ध्वज
वहीं, मट्टू जम्मू कश्मीर में विभिन्न आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है। इस पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। बता दें कि हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी के भाई रईस मट्टू ने 15 अगस्त, 2023 को अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। इस दौरान आतंकी के भाई ने कहा था कि हिंदुस्तान हमारा है और हम सब हिंदुस्तानी हैं। इसके अलावा रईस ने अपने भाई जावेद अहमद मट्टू के लिए कहा था कि उसने गलत रास्ता चुना है।