HMPV Virus: चीन से शुरू हुए कोविड 19 के बाद एक और नए वायरस की भारत में एंट्री हो गई है। इसकी पहचान HMPV यानी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी) के रूप में हुई है। इसका पहला मामला बेंगलुरू में मिला है। इसके तहत आठ महीने की बच्ची में HMPV का संक्रमण पाया गया है। इस वायरस को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। दिल्ली के मेडिकल ऑफिसर्स ने HMPV से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए एडवाजरी जारी कर दी है।
'चिंता का विषय नहीं HMPV'
हेल्थ सर्विस की डायरेक्टर डॉ. वंदना बग्गा ने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और IDSP के राज्य कार्यक्रम अधिकारी के साथ बैठक की। इस बैठक में HMPV और सांस से जुड़ी समस्याओं से जुडी बीमारियों से निपटने के बारे में चर्चा की गई। अधिकारियों का कहना HMPV को लेकर चिंता की बात नहीं है। सांस से जुड़ी इस बीमारी के मामलों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। एचएमपीवी से संक्रमित मरीजों में सांस लेने में दिक्कत और फ्लू जैसे लक्षण नजर आते हैं लेकिन ये आसानी से ठीक हो जाता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में जनवरी 2025 के 8 बड़े इवेंट्स, म्यूजिक और कॉमेडी के साथ फूड फेस्टिवल का उठाएं आनंद
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
इसके साथ ही दिल्ली के सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी ILI और तीव्र श्वसन संक्रमण SARI के मामलों के बारे में तुरंत IHIP पोर्टल के जरिए जानकारी दी जाए। संदिग्ध मामलों के लिए सख्त आईसोलेशन प्रोटोलॉल के साथ ही कोविड वाली सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अस्पतालों को SARI और लैब पुष्टि किए गए इन्फ्लूएंजा मामलों के दस्तावेज बनाए रखने की भी हिदायत दी गई है। हल्के मामलों से निपटने के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ-साथ पैरासिटामोल, एंटीहिस्टामाइन और कफ सिरप आदि उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कोविड 19 जैसे हैं HMPV के लक्षण
बता दें कि HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी) के लक्षण सामान्य सर्दी जुकाम जैसे होते हैं। छोटे-बच्चों बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में HMPV का संक्रमण गंभीर हो सकता है। इसके लक्षण लगभग कोविड 19 के समान हैं। इस बीमारी से ग्रसित लोगों को बुखार, खांसी, गले में खराश और हल्का दर्द, साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली दंगा: पीड़ित सिख परिवारों के लिए सरकारी नौकरियों में राहत, उम्र और शिक्षा में मिलेगी छूट