इंदिरा गांधी स्टेडियम में धमाकेदार कॉन्सर्ट: एपी ढिल्लों, हनी सिंह और जैजी बी के गानों का छाया जादू, म्यूजिक के नशे में झूमे युवा

Punjabi Singer Concert in Delhi: बीती रात 14 दिसंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने अपनी बेहतरीन गायकी से फैंस का दिल जीत लिया। उनकी गायकी के फैन उनके कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्य से आए थे। उन्होंने गायक को लाइव गाते हुए देखा और सुना। उनके सुपरहित गानों पर फैंस खूब झूमे। ढिल्लों ने कॉन्सर्ट के दौरान "ब्राउन मुंडे और तेरा दिल टूटेगा तो पता लगेगा" जैसे बैहतरीन गाने गाए।
जैजी बी और हनी सिंह ने फैंस को दिया सरप्राइज
कॉन्सर्ट तब ज्यादा रोमांचित हो गया, जब इस मंच पर पंजाबी सिंगर जैजी बी और हनी सिंह अचानक से आ गए। यह हनी सिंह, जैजी बी और एपी ढिल्लों के लिए एक बड़ा सरप्राइज था। मंच पर आकर जैजी बी ने "जीने मेरा दिल लुटिया" और" पार्टी गेटिंग हाट" जैसे गाने गाकर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया, तो वहीं सिंगर हनी सिंह ने मखना, ब्राउन रंग और डोपशोप जैसे गाने गाकर समां बांध दिया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में पुष्पा राज की एंट्री: आप ने कहा- केजरीवाल झुकेगा नहीं, बीजेपी बोली- रप्पा रप्पा
गानों के नशे में झूमे फैंस
स्टेडियम में मौजूद लोग गायकों के फेमस गानों के नशे में काफी झूमे। यह कॉन्सर्ट काफी लोकप्रिय रहा। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस कॉन्सर्ट की सभी टिकटें पहले ही बुक हो चुकी थीं। हालांकि काफी फैंस को तो कॉन्सर्ट का टिकट तक नहीं मिला। इससे वे काफी निराश और नाराज नजर आए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वार: 'केजरीवाल झुकेगा नहीं' पोस्टर चर्चा में, AAP ने पेश किया नया अंदाज
जाम से परेशान हुए लोग
कॉन्सर्ट के दौरान दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी स्टेडियम और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए थे। जहां मयूजिक लवर्स कॉन्सर्ट में जमकर थिरक रहे थे, तो वहीं कॉन्सर्ट के दौरान आईटीओ और आसपास के इलाकों में भारी जाम की स्थिति रही। आईटीओ से फिरोजशाह कोटला स्टेडियम और सुप्रीम कोर्ट की तरफ जाने वाले रास्तों पर गाड़ियों की लंबी कतारों से लोग काफी परेशान हुए। जाम से निकलने में आधे घंटे से एक घंटे का समय लगा।
ये भी पढ़ें: मुस्तफा ने अब्दुल बनकर 14 साल तक दिया चकमा, एक गलती से पत्नी और पिता के साथ गिरफ्तार
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS