दिल्ली से किडनैप हुआ होटल कारोबारी: उत्तर प्रदेश में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Businessman Murder Case: दिल्ली के तिलक नगर इलाके से 26 मार्च को सागर नाम के एक होटल कारोबारी को किडनैप किया गया था। 27 अप्रैल को उसका शव उत्तर प्रदेश के शामली में मिला।;

Update: 2025-04-03 05:31 GMT
Hotel Businessman Sagar Murder Case
होटल व्यापारी सागर की हत्या।
  • whatsapp icon

Delhi Businessman Murder Case: दिल्ली के तिलक नगर इलाके से एक होटल कारोबारी को अगवा कर लिया गया था। अब उसका शव उत्तर प्रदेश के शामली से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सागर चौहान के रूप में हुई है। सागर के सिर पर कई गोलियां मारी गईं और सिर पर भी किसी भारी चीज से हमला किया गया था। 

होटल से घर जाने को निकला था मृतक सागर

बता दें कि 26 मार्च को सागर तिलक नगर के एक होटल से निकला था। सागर इस होटल को लीज पर चलाता था। वो होटल से घर जाने के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने संदेह जताया और तिलक नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तकनीकी और मैनुअल निगरानी से संदिग्धों को ट्रैक करने के लिए कई टीमें बनाई गईं। जांच के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया। हालांकि मुख्य संदिग्धों का पता नहीं चला। उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें: कानून मंत्री मुसीबत में: सौरभ भारद्वाज ने कपिल मिश्रा से मांगा इस्तीफा, दिल्ली पुलिस पर भी उठाए सवाल

2 अप्रैल को हुई पहचान

इसके बाद 27 मार्च को उत्तर प्रदेश के शामली के कांडला थाना में UIDB के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया। 2 अप्रैल की शाम को मृतक की पहचान सागर के रूप में हुई। इसके बाद दिल्ली पुलिस और शामली पुलिस ने कोऑर्डिनेट किया और मृतक के परिवार के सदस्यों को थाना तिलक नगर की एक टीम के साथ शामली भेजा गया। 

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले में दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तिलक नगर के एक होटल कारोबारी सागर को 26 मार्च को किडनैप किया गया था। परिजनों की शिकायत के बाद उसकी तलाश जारी की गई। इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ की गई लेकिन सागर का कुछ पता नहीं चला। 27 मार्च को शामली के कांडला थाना इलाके में एक शव मिला। 2 अप्रैल को शव की शिनाख्त सागर के रूप में की गई। सागर के परिजनों को शामली भेजा गया। मामले की जांच चल रहा है। अभी तक हत्यारों और हत्या की वजह पता नहीं चली है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगा मामला: आप ने भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन, कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग, कांग्रेस बोली- ये दोनों जिम्मेदार

Similar News