Noida Crime News: शाही पनीर न देने पर होटल मालिक से मारपीट, बाइक सवारों की हरकत सीसीटीवी में कैद

hotel owner beaten by two bike riders for shahi paneer in hoshiarpur noida
X
नोएडा के होशियारपुर में दो युवकों ने शाही पनीर न मिलने पर मारपीट की।
Noida Crime News: नोएडा के होशियारपुर गांव में दो बाइक सवारों ने एक होटल मालिक के साथ मारपीट की। मारपीट की वजह ये थी कि होटल में उन्हें खाने में शाही पनीर नहीं मिला।

Noida Crime News: नोएडा के होशियारपुर में दो बाइक सवार युवकों ने होटल कर्मचारियों और मालिक के साथ मारपीट की। मारपीट करने की वजह ये थी कि उन्हें होटल में शाही पनीर नहीं दिया गया। इसके कारण उन दोनों युवकों ने होटल बंद करके खाना खा रहे होटल संचालक और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

क्या है पूरा मामला?

होटल संचालक मोहन साह ने पुलिस को मामले की सूचना दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-51 के निकट होशियारपुर इलाके में उनका भोजनालय है, जिसका नाम बालाजी शुद्ध भोजनालय है। 8 अप्रैल की रात लगभग 1 बजे होटल बंद होने के बाद वो अपने दो साथियों के साथ बैठकर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान बुलट पर दो युवक आए और उन्होंने शाही पनीर की मांग की। मोहन साह ने उनसे कहा कि होटल का किचन बंद हो चुका है, अब शाही पनीर नहीं मिल पाएगा। इस पर बाइक सवार युवकों को गुस्सा आ गया। उन्होंने मोहन साह के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: E-Vehicle Policy 2.0 को लेकर सियासत: कांग्रेस ने बताया गरीब विरोधी कदम, दी ये नसीहत

होटल में की तोड़फोड़

ये देखकर कर्मचारियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी धमकाना शुरू कर दिया। आरोपियों ने पास में रखी कुर्सी उठाकर मारी और होटल में तोड़फोड़ की। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एक आरोपी को पकड़ लिया। वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।

पहले भी होटल पर खाते थे खाना

पीड़ित होटल संचालक ने बताया कि ये दोनों पहले होटल पर आया करते थे और खाना खाकर पैसे भी नहीं देते थे। ये आरोपी पहले ही 3500 रुपए का खाना खा चुके हैं। बकाया रुपए मांगने पर वे जान से मारने की धमकी देते हैं। संबंधित थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान होशियारपुर निवासी रवि यादव के रूप में हुई है। वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन... यात्रियों का सामान चुराने वाली 3 महिलाएं पकड़ी गईं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story