Logo
दिल्ली-एनसीआर में आवास एवं विकास परिषद ने यहां 20 साल से खाली पड़े बड़े भूखंडों पर आवासीय भूखंड विकसित करने की योजना बनाई है। इस योजना से न केवल लोगों को अपना घर बनाने का मौका मिलेगा बल्कि वसुंधरा की खूबसूरती भी बढ़ेगी।

Delhi-NCR Residential Plots: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में अपना घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है। गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र में आवास एवं विकास परिषद ने एक नई आवासीय योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र में 20 साल से बिना बिके बड़े भूखंडों को आवासीय भूखंडों में बदलने की तैयारी हो रही है। आवास एवं विकास परिषद ने चार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में 100 से अधिक भूखंड विकसित करने का प्रस्ताव बनाया है।  

झुग्गियों और गंदगी से मिलेगा छुटकारा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन खाली भूखंडों पर अवैध कब्जे और झुग्गियां बसी हुई थीं, जिससे क्षेत्र की सुंदरता पर असर पड़ा था। परिषद ने पिछले महीने से झुग्गियों को हटाने का अभियान चलाया और अब इन भूखंडों की चारदीवारी कराने की योजना है। इसके लिए 50 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।  

वसुंधरा में घर बनाने का सपना होगा पूरा  

सेक्टर-2, 3, 5 और 10 में ग्रुप हाउसिंग और कॉमर्शियल भूखंड विकसित किए गए थे, लेकिन उनकी बिक्री नहीं हो पाई। अब इनका लैंड यूज बदलकर आवासीय भूखंड बनाया जाएगा। इससे वसुंधरा में मकान बनाने का सपना देखने वालों को नई उम्मीद मिलेगी। इसके साथ ही खाली भूखंडों की मौजूदा कीमत करीब 600 करोड़ रुपये आंकी गई है। आवासीय भूखंड बनने के बाद इनकी कीमत और बढ़ेगी। इन भूखंडों की नीलामी से परिषद को भारी राजस्व हासिल होगा।  

ये भी पढ़ें: Delhi House AQI : दिल्ली के इस घर को छू भी नहीं पाया प्रदूषण, एक्यूआई के मामले में लंदन से भी है बेहतर

इलाके की खूबसूरती में होगा इजाफा

नई योजना से न केवल लोगों को घर बनाने का मौका मिलेगा, बल्कि इलाके की गंदगी और अव्यवस्था भी खत्म होगी। आवासीय भूखंड विकसित होने से वसुंधरा आवासीय योजना की सुंदरता बढ़ेगी। वहीं, आवास एवं विकास परिषद अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने कहा कि खाली भूखंडों पर अवैध कब्जा रोकने और संसाधनों की बचत के लिए इन्हें आवासीय भूखंड के तौर पर विकसित किया जाएगा। चारदीवारी का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है, मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक अनोखा फ्लाईओवर बनकर तैयार...जिसके बीचों-बीच लगी है एक पेड़, चालू होने पर जाम से मिलेगी राहत

5379487