दिल्ली से सटे नोएडा में एक युवक ने मां के साथ मिलकर अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसे गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, नोएडा थााना फेस-3 की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला नोएडा के मामूरा इलाके का है। गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी रईसुद्दीन ने अपने दामाद और समधन के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रईसुद्दीन ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी तरन्नुम का निकाह पांच साल पहले नोएडा के मामूरा गांव निवासी अजीम से कराया था। हालांकि, निकाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया था। उसके साथ कई बार मारपीट की गई। इस संबंध में गाजियाबाद की जिला कोर्ट में केस भी चल रहा है। 

पिता का कहना है कि उनकी बेटी पिछले कई महीनों से उनके घर पर ही रह रही है। इसी बीच वह अपना परिवार बचाने के लिए अपनी ससुराल चली गई। जब वह अपने ससुराल पहुंची तो उस समय उसके उसका पति और सास घर पर थे। तरन्नुम ने अपना रिश्ता बचाने के लिए दोनों से बात की और कहा कि वह अब यही रहेगी। आरोप है कि तरन्नुम की सास और पति नहीं चाहते की वह फिर से ससुराल में आकर रहे। इसलिए, दोनों ने तरन्नुम को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना मिलने पर परिजनों ने अपनी बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। 

तरन्नुम से छुटकारा पाना चाहता है अजीम

युवती के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी का शौहर अजीम चाहता है कि तरन्नुम से उसे छुटकारा मिल जाए। हालांकि, तरन्नुम अपने रिश्ते को बचाना चाहती है और तलाक नहीं लेना चाहती। बस इसी बात को लेकर अजीम उनकी बेटी से नाराज रहता है और उनकी बेटी से लड़ाई-झगड़ा करता रहता है। इस बार तो उसने उसे पीट-पीटकर अधमरा ही कर दिया।