अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या: दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, शव को ट्रक में लेकर घूम रहा था

Delhi Crime News: दिल्ली में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फिर उसे ट्रक में डालकर कई दिनों तक घूमता रहा। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और आरोपी ने यह बात कबूल की है, उसने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या की है। आरोपी पेशे से ट्रक डाइवर है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में की है। वह महाराष्ट्र का रहने वाला है। जब वो कई दिनों तक ट्रक लेकर वापस नहीं लौटा, तो ट्रक के मालिक ने उसका पता कराया। इसके बाद हत्या का राज खुला। पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी युवक प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए एम्स के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि महिला की हत्या कितने दिन पहले हुई है। साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रदीप महाराष्ट्र का रहने वाला है। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके कारण उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान नीतू के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 34 वर्ष बताई जा रही है। महिला बिहार की रहने वाली थी और उसकी शादी महाराष्ट्र के प्रदीप से हुई थी।
ये भी पढ़ें: एक्शन में AHTU पुलिस टीम: धोखाधड़ी मामले में शामिल इनामी जालसाज को दबोचा, कई बार दे चुके थे चकमा
13 नवंबर को महाराष्ट्र से ट्रक लेकर चला था आरोपी
बताया जा रहा है कि प्रदीप 13 नवंबर को महाराष्ट्र से ट्रक में सामान लेकर चला था। उसकी पत्नी नीतू भी उसके साथ थी। 19 नवंबर को वो दिल्ली पहुंचा। इसके बाद ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में जिस कंपनी का सामान महाराष्ट्र से लाया था, उसका सामान सप्लाई किया। उसके बाद वो वापस महाराष्ट्र वापस नहीं लौटा। ट्रक के मालिक ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन प्रदीप के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद मालिक ने ओखला की उस कंपनी से संपर्क किया, जहां प्रदीप माल सप्लाई करने आया था।
नशे में धुत युवक और महिला की मिली लाश
कंपनी की तरफ से ओखला पुलिस को प्रदीप के लापता होने की खबर दी गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस को शनिवार को एक ट्रक से बदबू आने की सूचना मिली। वहां पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि ये वही ट्रक और ड्राइवर हैं, जिनके गायब होने की शिकायत मिली थी। ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था और ट्रक में महिला मृत पड़ी हुई है। महिला के शव से बहुत बदबू आ रही थी। पुलिस ने आरोपी प्रदीप को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि मृतक महिला उसकी पत्नी है और प्रदीप को उसके चरित्र पर शक था, इसलिए ही उसने अपनी पत्नी को जान से मार दिया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मां ने घोंटा 5 साल की मासूम का गला: BF से करना चाहती थी शादी, बोली- उसका परिवार बेटी को नहीं अपना रहा था
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS