Delhi Police Arrested: आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने कबूतरबाजी में शामिल रहे एक एजेंट को यूपी से गिरफ्तार किया है। इस पर 24 साल के युवक को 67 साल का बुजुर्ग बनाकर कनाडा के रास्ते यूएसए भेजने का आरोप है। इसके लिए 60 लाख में सौदा हुआ था। लेकिन एयरपोर्ट पर शख्स की आवाज मिसमैच हुई तो पोल खुल गई थी। एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक फर्जीवाड़े के मामले में फरार चल रहे इस एजेंट ने दंपति को कनाडा के रास्ते यूएसए भेजने के लिए फर्जी पासपोर्ट का इंतजाम किया था।
आईजीआई एयरपोर्ट पर फंसा था एजेंट
इतना ही नहीं दंपत्ति के नाम तो पासपोर्ट पर बदले ही गये थे, उनका हुलिया भी मेक ओवर करके बदल दिया गया था। जिसकी उम्र 24 साल थी, उसे 67 साल में तब्दील कर दिया था। लेकिन दंपति की पोल आईजीआई एयरपोर्ट पर खुल गई। डीसीपी उषा रंगनी ने बताया कि गिरफ्तार एजेंट का नाम भूपेंद्र सिंह उर्फ विक्की नागर है। यह उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। 18 जून को 67 साल का शख्स रविंद्र सिंह कनाडा की फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट पहुंचा था। जब उसके डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही थी, तो उस दौरान बुजुर्ग की आवाज उम्र के मुताबिक मैच नहीं कर रही थी।
पुलिस ने पत्नी को भी किया गिरफ्तार
ऐसा लग रहा था कि वह कम उम्र का है और आवाज बदलने की कोशिश कर रहा है। जांच टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि वह बुजुर्ग नहीं बल्कि 24 साल का जवान है। उसका असली नाम गुरसेवक सिंह है और वह लखनऊ का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि एजेंट ने उसे पत्नी के साथ विदेश भेजने के लिए फर्जीवाड़ा किया था। 30 लाख रुपए एडवांस के रूप में दिये गये थे। बाकी के 30 लाख यूएसए पहुंचने के बाद देने की बात तय हुई थी। इस दौरान यात्री की पत्नी मौका देखकर वहां से भागने में कामयाब हो गई थी। लेकिन बाद में पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया था। इस मामले में पुलिस को भूपेंद्र सिंह की तलाश थी।
ये भी पढ़ें:- दो दर्जन वारदातों में शामिल रहा भगौड़ा: गुजरात में चढ़ा ISC टीम के हत्थे, साल 2022 से ही था फरार