Delhi Job News: दिल्ली के IIT स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, टॉप कंपनियों से 800 से ज्यादा जॉब ऑफर

IIT Delhi UG Placement 2025
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
IIT Delhi UG Placement 2025: दिल्ली में IIT स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट सीजन में 850 से ज्यादा बढ़िया जॉब ऑफर मिलेंगे।  प्लेसमेंट अवसर का फायदा उठाते हुए स्टूडेंट्स अपनी पसंद के क्षेत्र में रोजगार पा सकेंगे। 

IIT Delhi UG Placement 2025: दिल्ली IIT में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का 3 साल बाद रोजगार पाने का सपना पूरा होने जा रहा है। आईआईटी दिल्ली के तहत इस साल स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट सीजन में 850 से ज्यादा बढ़िया जॉब ऑफर किए गए हैं। पिछले 3 सालों में सबसे बेस्ट और यूनिक ऑफर है। पिछले साल छात्रों को 2024 में 781 जॉब ऑफर मिले थे। 2023 में 768 और 2022 में 712 ऑफर मिले थे। ऐसे में इस साल 850 से ज्यादा जॉब ऑफर किए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि प्लेसमेंट सीजन में जॉब ऑफर की संख्या भी बढ़ सकती है।

इन कंपनियों ने स्टूडेंट्स को दिए ऑफर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, र्आईआईटी संस्थान जॉब ऑफर देने वाले टॉप रिक्रूटर कंपनी में अमेरिकन एक्सप्रेस, बार्कलेज, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, ब्लू स्टोन, ड्यूश इंडिया, गूगल, मीशो, ग्रेविटन रिसर्च कैपिटल, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, पेयू, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट जैसी कंपनियों के नाम शामिल है। इसके अलावा भारतीय कंपनियों ने भी स्टूडेंट्स को रोजगार देने में अपनी सहभागिता को शामिल किया है।

भारतीय कंपिनयों ने भी दिया मौका

इस साल पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) ने भी प्लेसमेंट सीजन में इंटरेस्ट दिखाया है। जिसमें भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, पेट्रोनेट एलएनजी, इंडियन ऑयल कॉपरेशन और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स ने आईआईटी दिल्ली के छात्रों को ऑफर दिए हैं। इसके अलावा 40 से ज्यादा कंपनियों ने नीदरलैंड, जापान, साउथ कोरिया, ताइवान, यूएई, इंग्लैंड और अमेरिका में नौकरियां देने के अवसर दिए हैं।

Also Read: दिल्ली में 21 अप्रैल को रहेगी पानी की किल्लत, कई इलाकों में नहीं होगी सप्लाई

संस्थान का कहना है कि 2024 में ग्रेजुएट होने वाले यूजी बैच के करीब 30 प्रतिशत बच्चों ने कैंपस प्लेसमेंट के बाहर अपना जॉब हासिल की थी। इनमें से 7 प्रतिशत स्टूडेंट्स का खुद का स्टार्टअप, 6 फीसदी हायर स्टडीज, 17 फीसदी सिविल या इंजीनियरिंग सर्विस की तैयारी की थी। ऐसे में इस साल आईआईटी में ग्रेजुएट होने वाले स्टूडेंट्स भी अपनी पसंद से अपनी राह चुन सकते हैं।

Also Read: दिल्ली-एनसीआर में आज छाए रहेंगे बादल, हरियाणा के 6 जिलों में बारिश की संभावना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story