Illegal Immegrants in Delhi: इन दिनों दिल्ली पुलिस दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। अब तक छह बांग्लादेशी घुसपैठियों अवैध रूप से दिल्ली में रहने के आरोप में पकड़ा गया है। इस अभियान के शुरू होते ही गलियों, सड़कों और झलावघरों में कूड़ा बीनने वालों की तादाद में अचानक कमी आ गई है। आशंका जताई जा रही है कि ये लोग पुलिस से बचने के लिए दिल्ली के आसपास के इलाकों में पहुंच गए हैं।
आसपास के राज्यों में भागने की आशंका
कहा जा रहा है कि दिल्ली की गलियों में घूमने वाले अवैध बांग्लादेशी प्रवासी दिल्ली पुलिस से बचने के लिए गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम के इलाकों में अपने परिचितों के घर चले गए हैं। पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों की पहचान की है। पुलिस के पास ऐसे कई संदिग्धों के रिकॉर्ड हैं, जिनसे पूछताछ करने के लिए पुलिस उनकी तलाश कर रही है, लेकिन वे अब पुलिस के संपर्क में नहीं हैं। वो लोग आसपास के राज्यों में भाग गए हैं। हालांकि दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस इनके सत्यापन के लिए जल्द ही पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क करेगी।
ये भी पढ़ें: गरमाया रोहिंग्या मुसलमान का मुद्दा: CM आतिशी ने अमित शाह को लिखा पत्र, दिल्ली वालों का हक शरणार्थियों को देने का आरोप
इन इलाकों में हैं सबसे ज्यादा झुग्गियां
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग, मदनपुर खादर, कालिंदी कुंज, निजामुद्दीन इलाकों में जबसे ज्यादा झुग्गियां हैं। लोग यहां पर नालों के किनारों या खाली पड़ी जगहों पर तिरपाल डालकर झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं। इन झुग्गियों में ज्यादातर लोग बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश से संपर्क रखते हैं। इनके बीच कई ऐसे संदिग्ध हैं, जिनके पास वैध पहचान पत्र तक नहीं हैं। ऐसे में यहां के लोगों का सत्यापन करना दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिया निर्देश
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए भाजपा ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के दिल्ली में छिप कर रहने की आशंका जताई थी। भाजपा की तरफ से कहा गया कि वे इस बार दिल्ली में अवैध वोट नहीं पड़ने देंगे। इसके लिए दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस को वृहद अभियान चलाने का निर्देश दिया। पुलिस लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने में लगी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कल महिला अदालत लगाएगी आम आदमी पार्टी, 70 लाख वोटर्स पर है अरविंद केजरीवाल की नजर!