दिल्ली में बनेगा नया मेट्रो कॉरीडोर: इस लाइन पर बनाने की तैयारी, केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद शुरू होगा काम!

Indra Lok Indraprastha Metro Corridor
X
दिल्ली में बनेगा इंद्रलोक इंद्रप्रस्थ मेट्रो कॉरीडोर।
दिल्ली में इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन तक सात किलोमीटर लंबा कॉरीडोर बनाने की तैयारी है। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने DMRC से जानकारी मांगी है। खबरों की मानें, तो इस प्रोजेक्ट को अगले साल की शुरुआत में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी से मिल सकती है।

Indralok Indraprastha Metro Corridor: दिल्ली मेट्रो राजधानी के लोगों के लिए लाइफलाइन बन चुकी है, ये ही वजह है कि सरकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नए-नए कॉरीडोर बनाने की योजना बना रही है। इसी बीच खबर आई है कि इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन तक सात किलोमीटर लंबा एक नया कॉरीडोर बनाया जाएगा। यह निर्माण कार्य सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट योजना के तहत किया जाएगा।

खबरों की मानें, तो केंद्र सरकार दिल्ली में इंडिया गेट, नॉर्थ, साउथ ब्लॉक को इंद्रप्रस्थ स्टेशन को जोड़कर एक मेट्रो कॉरिडोर बनाने की योजना पर काम कर रही है। यह नया कॉरिडोर 7 किलोमीटर लंबा होगा, जो अंडरग्राउंड निकाला जाएगा। जिसके लिए सरकार की ओर से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) से जानकारी मांगी गई है। कहा जा रहा है कि इस कॉरिडोर के प्रस्ताव को अगले साल की शुरूआत में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी से मिल सकती है। इसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका: सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल को लेकर कही ये बात
खबरों की मानें, तो ये प्रस्तावित मेट्रो लाइन/ कॉरिडोर कर्तव्य पथ से लेकर उत्तर और साउथ ब्लॉक तक जाएगी। जहां सेंट्रल विस्टा के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत एक म्यूजियम भी प्रस्तावित है।

कहा जा रहा है कि इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली में भीड़ कम करने में मदद मिलेगी। यह मेट्रो कॉरिडोर के चालू होने से हजारों लोगों को इसका फायदा होगा और उनकी कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। वहीं इस नए मेट्रो कॉरीडोर के स्टेशन भारत मंडपम, इंडिया गेट और उत्तर और दक्षिण ब्लॉक जैसी जगहों पर बना जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के बेगमपुर में सड़क हादसा: सेंट्रो और स्कॉर्पियो कार आपस में भिड़ी, नर्स की मौत, डॉक्टर पति घायल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story