Rohit Dalal Join Aam Aadmi Party: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां नेताओं और समाजसेवियों को पार्टी की सदस्यता दे रही है, ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) ने खेल और फिटनेस जगत की बड़ी हस्तियों को अपनी ओर आकर्षित किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती और खेल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल ने अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में AAP का दामन थामा। उनके साथ करीब 70-80 बॉडी बिल्डर्स भी पार्टी में शामिल हुए।
खेल और जिम इंडस्ट्री को मिलेगा समर्थन
पार्टी में शामिल होते ही रोहित दलाल ने फिटनेस और खेल से जुड़े मुद्दों को उजागर किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि AAP सरकार बनने पर जिम मालिकों और स्पोर्ट्स एसोसिएशन से जुड़े मसलों का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। आपको बता दें कि 12 सितंबर, 2024 को ही दिल्ली में जिम ट्रेनर नादिर शाह की हत्या हुई थी। जिसे लेकर काफी समय सरगर्मी बरकरार है।
'स्वस्थ समाज के लिए जरूरी है फिटनेस'
केजरीवाल ने कहा कि स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। रोहित दलाल और उनके साथी युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। इनका पार्टी में शामिल होना AAP के लिए एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में कई और जिम मालिक AAP में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पहली बार वोट कर सकेंगे पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों, मिला मतदान का अधिकार
खेल और फिटनेस का चुनावी कनेक्शन
AAP ने खेल और फिटनेस के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को पार्टी में शामिल कर यह संकेत दिया है कि वह दिल्ली के युवाओं और खेल जगत के विकास पर जोर देगी। यह कदम चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे पार्टी युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर सके।
'दिल्ली में खेल और फिटनेस को नई दिशा देना चाहती है AAP'
AAP के इस प्रयास से यह स्पष्ट है कि पार्टी न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक और शारीरिक तौर पर भी दिल्ली को मजबूत बनाने की योजना पर काम कर रही है। फिटनेस के क्षेत्र से जुड़े लोगों का पार्टी में शामिल होना आगामी चुनावों में AAP के लिए एक नया मोर्चा खोल सकता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगों का एक और आरोपी लड़ेगा विधानसभा चुनाव, इस आरोपी को टिकट दे सकती है AIMIM