Jahangirpuri Murder Case: पिटाई का बदला लेने के लिए की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

delhi crime
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में बीते दिनों हुई युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस को तीसरे आरोपी की तलाश है।

Jahangirpuri Murder Case: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई भारत नाम के युवक की हत्या में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम अमन व अभिषेक बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। इस केस में एक अन्य आरोपी की तलाश है। आरोपियों में अमन का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया है।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार दोपहर यानी 16 जुलाई को करीब दो बजे जहांगीरपुरी इलाके के ई ब्लॉक में खून से लथपथ एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान भारत यादव के रूप में हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तीन लोगों ने युवक पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पिटाई का बदला लेने के लिए की हत्या

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई और दो को अरेस्ट कर लिया। पुलिस अब इनके तीसरे साथी राजन को तलाश रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पिटाई का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

क्राइम ब्रांच ने जहांगीरपुरी से एक जिम ट्रेनर को दबोचा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने बीते दिनों ही जहांगीरपुरी इलाके से एक जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया था। आरोपी अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हमेशा हथियारों से लैस रहता था। वह इलाके में जुआ और सट्टेबाजी में अपना खौफ कायम करना चाहता था। पुलिस ने उसके पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story