चुनाव से पहले भाजपा को झटका: समर्थकों के साथ आप में शामिल हुए बीजेपी नेता, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने किया स्वागत
BJP Leaders Joined AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी विजय पाल और युवा नेता मोहित चौधरी ने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने उन्हें पटका और टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। ;

BJP Leaders Joined AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए कुछ ही समय बचा है। ऐसे में दल बदलने का दौर अब भी जारी है। जंगपुरा विधानसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता, दो बार सिटी जोन के चेयरमैन और पूर्व पार्षद चौधरी विजय पाल के साथ ही जंगपुरा से बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष मोहित चौधरी अपनी टीम और समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने नेताओं को टोपी और पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया।
मनीष सिसोदिया ने बताया 'खुशी का दिन'
इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये 'आप' के लिए खुशी का दिन है क्योंकि अरविंद केजरीवाल के काम, जनता के प्रति संवेदना, पार्टी की नीतियों से खुश होकर भाजपा की एक बड़ी टीम आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही है। इस टीम का नेतृत्व जंगपुरा विधानसभा की राजनीति में बड़ा चेहरा चौधरी विजय पाल कर रहे हैं। चौधरी BJP के पूर्व पार्षद हैं, बार सिटी जोन के चेयरमैन रहे हैं और भाजपा की पूरी राजनीति में एक स्थापित नाम हैं। वे सराय काले खां के निवासी हैं। उनके साथ ही भाजपा के युवा चेहरा और जंगपुरा विधानसभा मंडल उपाध्यक्ष मोहित चौधरी अपने पूरे मंडल की भाजपा टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जो एक खुशी का अवसर है।
AAP का कारवां हो रहा मजबूत🔥
— AAP (@AamAadmiParty) January 23, 2025
आम आदमी पार्टी के कामों और अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों से प्रभावित होकर BJP के बड़े नेता, पूर्व पार्षद चौधरी विजयपाल सिंह जी, मोहित चौधरी जी और उनकी पूरी टीम ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी और सांसद संजय सिंह जी की मौजूदगी में AAP की… pic.twitter.com/efTMdXwthf
ये भी पढ़ें: Delhi Elections: BJP प्रत्याशी ने पैरों तले रौंदा आम आदमी पार्टी का झंडा, AAP बोली- ये हार की बौखलाहट है
जंगपुरा विधानसभा सीट से भाजपा का सफाया- संजय सिंह
वहीं इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से जंगपुरा विधानसभा सीट से भाजपा का एक तरफ से सफाया हो गया है। भाजपा में आए ये नेता जंगपुरा में मनीष सिसोदिया को भारी मतों से जिताने का काम करेगी और एक बार फिर जंगपुरा में आम आदमी पार्टी की जात होगी। चौधरी विजय पाल और मोहित चौधरी के पार्टी में आने से पार्टी को और भी ज्यादा मजबूती मिली है।
क्या बोले भाजपा से आप में शामिल हुए नेता
इस मौके पर भाजपा से AAP में आए चौधरी विजय पाल ने कहा कि वे मनीष सिसोदिया की कार्यशैली के कायल हैं और उनसे प्रभावित होकर ही आम आदमी पार्टी में आए हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी के साथ पूरी ईमानदारी से काम करने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि 'हमने 1982 में सराय काले खां गांव के अंदर भाजपा के लिए काम करने की शुरुआत की थी लेकिन 8 फरवरी को मतगणना के समय सब चौंक जाएंगे कि भाजपा सराय काले खां से कैसे उड़ गई।' वहीं मोहित चौधरी ने दिल्ली की शिक्षा मॉडल और स्वास्थ्य मॉडल को दुनिया का सबसे अच्छा मॉडल बताया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले मुस्लिम युवक ने BJP सांसद के पते पर बनवाया वोटर आईडी कार्ड, पुलिस ने दर्ज की शिकायत