DTC Bus: दिल्ली सरकार ने हरियाणा के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरियाणा के गुभाना गांव के लिए 848 नंबर के विस्तारित रूट पर बस को हरी झंडी दिखाई। गुभाना-माजरी गांव में डीटीसी की इस सेवा को एक बार फिर 15 साल बाद शुरू किया गया है।
गुभाना गांव तक DTC की बस को दिखाई हरी झंडी
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत नजफगढ़ से बस में बैठकर गांव गुभाना के पहुंचे। यहां उन्होंने गुभाना-माजरी से नजफगढ़, तिलक नगर दिल्ली तक डीटीसी बसों की शुरुआत को हरि झंडी दिखाई। दिल्ली परिवहन निगम की इस बस सेवा को शुरू होने के बाद लोगों के लोगों में खुशी है।
गुभाना-माजरी गांव के लिए बस रूट को हरी झंडी दिखाने के बाद मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह लंबे समय से लंबित मांग थी। जब मैं गुभाना गया, तो लोगों ने मुझे बताया कि दिल्ली जैसी उचित कनेक्टिविटी नहीं है। दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हमने सार्वजनिक परिवहन को मजबूत किया है। अब लोगों को बस पकड़ने के लिए 2 किलोमीटर पैदल नहीं चलना पड़ेगा। इससे गुभाना और आसपास के गांवों की महिलाओं के लिए चीजें आसान हो जाएंगी।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने किया पोस्ट
दिल्ली के परिवहन मंत्री ने इसकी जानकारी दी है। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हरियाणा के झज्झर जिला के गुभाना-माजरी गांव को बधाई!
हरियाणा झज्जर जिला के गुभाना-माजरी गांव तक दिल्ली सरकार की बस सेवा के विस्तार के सुअवसर पर आज रविवार गुभाना-माजरी गांव से 848 रूट नंबर की बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। नजफगढ़ बॉर्डर से गुभाना-माजरी गांव (झज्जर, हरियाणा) की दूरी केवल 2 किलोमीटर है, लेकिन वहां सार्वजनिक बसों की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्राम वासियों को दिल्ली आने-जाने में दिक्कत हो रही थी।
उन्होंने आगे लिखा कि पिछले दिनों ग्राम वासियों ने दिल्ली सरकार की बसें जो नजफगढ़ के बाकरगढ़ गांव तक जाती हैं, उन्हें गुभाना और माजरी गांव तक विस्तारित करने के लिए प्रार्थना की थी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बस रूट 848 के गुभाना-माजरी गांव तक चलने से गुभाना, माजरी, लुकसर, गंगडवा, गोयला, खेड़का, देशलपुर, शाहपुर, खुंगाई, जगरतपुर, खरमान और बुपनिया ग्राम वासियों को दिल्ली आने-जाने में अब कठिनाई नहीं होगी