Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने सभी सात सीटों पर कब्जा किया। बीजेपी ने राजधानी दिल्ली में हैट्रिक मारी। वहीं, दिल्ली में एक लोकसभा सीट ऐसी भी जिस पर पहली बार कोई महिला सांसद बनी हैं। दिल्ली की इस सीट पर अभी तक चार चुनाव हुआ, लेकिन ऐसा पहली बार किसी महिला प्रत्याशी की जीत हुई है।
दिल्ली लोकसभा चुनावों में बीजेपी की हैट्रिक
दिल्ली में 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में दोनों बार बीजेपी ने सातों सीटों पर क्लीन स्वीप किया था। इस बार भी बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत हासिल कर हैट्रिक मार दी। दिल्ली में बीजेपी ने छह सीटों पर अपने सांसदों को टिकट नहीं दिया, सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मनोज तिवारी को फिर से चुनाव मैदान में उतारा था।
दिल्ली इस सीट पर पहली बार बनी महिला सांसद
परिसीमन के बाद 2009 में बनी इस सीट पर ऐसा पहली बार था जब किसी राष्ट्रीय पार्टी ने महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा। दिल्ली की इस सीट पर बीजेपी ने अपने दो बार के सांसद प्रवेश वर्मा का टिकट काटकर नगर निगम की मेयर रही कमलजीत सहरावत को अपना उम्मीदवार बनाया था।
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर लोगों ने पहली बार महिला को सांसद बनाया है। इस सीट से बीजेपी की कमलजीत सहरावत ने जीत हासिल की है। उन्होंने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे आप उम्मीदवार महाबल मिश्रा को मात दी है। इससे पहले दिल्ली की इस सीट पर दो बार बीजेपी के प्रवेश वर्मा सांसद रहे थे, जबकि एक बार कांग्रेस की टिकट पर महाबल मिश्रा ने जीत दर्ज की थी।
बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा, जिसमें 4 सीट पर आप और तीन सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, लेकिन इंडिया गठबंधन का गणित दिल्ली में फेल हो गया और दोनों पार्टी एक सीट भी अपने नाम नहीं कर पाई।