Delhi Government Action: दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके मे आज सुबह एक शख्स के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आई है। इसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची और शख्स को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस बात पर दिल्ली मेंं मंत्री आतिशी ने कहा कि मैंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। ऐसे में मामले दोबारा सामने न आए, इसे लेकर दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड को सख्त आदेश दिए है कि दिल्ली में बंद पड़े सभी सरकारी और प्राइवेट बोरवेल को 48 घंटे के अंदर बंद किया जाए।
दिल्ली सरकार का जल बोर्ड को आदेश
केशोपुर में एक व्यक्ति के बोरबेल में गिरने की घटना सामने आने पर मंत्री @AtishiAAP जी घटनास्थल पर पहुँची।
— AAP (@AamAadmiParty) March 10, 2024
बोरवेल एक तालाबंद बंद कमरे में था। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यहाँ ज़बरदस्ती ताला तोड़ घुसने का प्रयास किया गया था। पुलिस इसकी जाँच करेगी।
मंत्री आतिशी जी ने DJB को… pic.twitter.com/9V2461xXl6
आम आदमी पार्टी का कहना है कि जल बोर्ड का बोरवेल एक तालाबंद कमरे में था और देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां ताला तोड़ने और अंदर घुसने का प्रयास किया गया था। अब दिल्ली पुलिस इसकी जांच करेगी। मंत्री ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि सभी बोरवेल को वेडिंग कर सील किया जाए और जल्द रिपोर्ट सौंपी जाए।
आतिशी बोली- मामले की जांच होगी
केशोपुर में एक व्यक्ति के बोरबेल में गिरने की घटना सामने आई है। मौक़े पर पहुँचकर मैंने स्थिति का मुआयना किया। यहाँ NDRF और जल बोर्ड द्वारा बचाव कार्य जारी है।
— Atishi (@AtishiAAP) March 10, 2024
बोरवेल एक तालाबंद बंद कमरे में था। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यहाँ ज़बरदस्ती ताला तोड़ घुसने का प्रयास किया गया था।… https://t.co/LjgDse1ROl
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक केवल 15 फुट के आसपास का गड्ढा किया जा चुका है। हालांकि, डीजल खत्म होने की वजह से काम रुक गया है। बता दें कि 40 फुट गड्ढा होने में काफी समय लगने वाला है। दिल्ली पुलिस को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है। आतिशी ने कहा कि ये मामला पुलिस जांच का है क्योंकि वह बच्चा नहीं था, वह एक व्यस्क है। इसके पीछे की मंशा और अपराधिकता जांच का विषय होगी। दिल्ली जल बोर्ड के सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि जो इस बोरवेल की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।