Delhi Politics: पूछता है भारत...हार के बाद कहां गायब हुए केजरीवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर

Delhi Politics: दिल्ली में आप की हार के बाद केजरीवाल कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने 15 दिन पहले एक वीडियो जारी किया था, उसके बाद से कैमरे के सामने नहीं आए हैं। इस कारण से लापता केजरीवाल का पोस्टर वायरल हो रहा है।;

Update: 2025-02-23 08:44 GMT
Arvind Kejriwal
लापता केजरीवाल का पोस्टर वायरल।
  • whatsapp icon

Delhi Politics: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद माहौल काफी अलग हो गया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं के आत्मविश्वास में कमी आ गई है। एक समय था जब दिल्ली के नेता दिनभर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए या फिर ट्विटर के जरिए बीजेपी पर हमलावर होते थे और खुद की जीत का दावा करते थे, उनमें से अधिकांश गायब हो गए हैं। उससे भी बड़ी बात ये है कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद नहीं दिख रहे हैं। इस कड़ी में सोशल मीडिया पर केजरीवाल के लापता होने का पोस्टर वायरल हो रहा है।

सिर्फ ट्विटर पर एक्टिव हैं केजरीवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को आया था। उसी शाम केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया और भाजपा को जीत की बधाई देने के साथ-साथ आप कार्यकर्ताओं को सांत्वना दिया था। उस दिन के बाद से केजरीवाल एक बार फिर कैमरे के सामने नहीं आए हैं। उस घटना को 15 दिन हो चले हैं, लेकिन केजरीवाल ने ना ही तो कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और ना ही कहीं नजर आ रहे हैं।

केजरीवाल के ट्विटर हैंडल से भले पोस्ट हो रहे हैं, लेकिन उन पोस्ट में भी बीजेपी या किसी अन्य पार्टी पर तंज कसने का काम नहीं किया जा रहा है। इसी को लेकर केजरीवाल के लापता होने के पोस्टर वायरल हो रहे हैं।

इस वायरल पोस्टर में क्या है

इस वायरल पोस्टर में लिखा है दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से हारे। पूछता है भारत कि अरविंद केजरीवाल कहां है। रिजल्ट आने वाले दिन के बाद से केजरीवाल पूरी तरह गायब हो चुके हैं। इस पोस्टर में एडिटिंग की मदद से आतिशी के साथ कई अन्य आप नेताओं के हाथ में लापता केजरीवाल का पोस्टर पकड़ा दिया गया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

ये भी पढ़ें:- AAP नेताओं में थी नाराजगी...फिर भी आतिशी को बनाया नेता प्रतिपक्ष, विधायक दल की बैठक में फैसला

Similar News