नारायणा हत्याकांड: 'भाजपा ने पूरी दिल्ली को गैंगस्टरों के हवाले...' केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल 

Delhi Ex CM Arvind Kejriwal
X
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल।
दिल्ली के नारायणा इलाके में हुए हत्याकांड पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली को अपराधियों और गैंगस्टरों के हवाले कर दिया है।

Delhi Politics: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 2 दिसंबर को नारायणा इलाके में हुए हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने गए। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। आपको बता दें कि बीते रविवार को नारायणा में एक शख्स की चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले ही मृतक के छोटे भाई की भी हत्या कर दी गई थी। केजरीवाल ने मृतक के परिजनों से मिलकर अपना दुख व्यक्त किया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले ही मृतक के छोटे भाई की हत्या की गई थी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए अपने परिवार के सदस्यों की जान को खतरा बताया था और पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे अपराधियों के मन में कोई खौफ हो।

'केजरीवाल ने पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार'

अरविंद केजरीवाल ने प्रशासन की लापरवाही को इस हत्या का कारण बताते हुए कहा कि मैं दिल्ली की तरफ से अमित शाह से और बीजेपी से निवेदन करता हूं कि दिल्ली वालों की सुरक्षा अब आपके हाथ में है, दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कीजिए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पहले ऐसी नहीं थी, इस तरह का माहौल दिल्ली में पहले कभी नहीं था लेकिन अब दिल्ली में जंगलराज हो गया। दिल्ली के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और दिल्ली का हाल भी बहुत बुरा हो गया है।

5-7 लड़के सभी को करते हैं परेशान

केजरीवाल ने बताया कि जब वे मृतक के परिजनों से मिलने गए थे तब वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे नारायणा इलाके में सभी को मालूम है कि कुछ 5-7 लड़के सभी को परेशान करते हैं और पूरे इलाके में गदर मचा रखा है। लेकिन उसके बाद भी पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। केजरीवाल ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पहले ही एक शख्स की हत्या के बाद पुलिस से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की गई थी, तो मृतक के परिजनों को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?

'अमित शाह और बीजेपी ने दिल्ली को गुंडों के हवाले कर दिया...- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने पूरी तरह से दिल्ली को गैंगस्टरों, बलात्कारियों और गुंडों के हवाले छोड़ दिया है। दिल्ली के लोग पूरी से असुरक्षित हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह कहा जाएं क्योंकि उनकी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है। केजरीवाल ने अमित शाह से दिल्लीवासियों के सुरक्षा की मांग की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story