Delhi Politics: बीती रात दिल्ली के संगम विहार इलाके में गैंगवार का मामला सामने आया है। इस दौरान दो युवकों राहुल और साहिल ने नासिर और उसके साथी पर हमला कर दिया। आरोपी जब नासिर के दूसरे साथी को मारने जा रहे थे, तब नासिर के परिजनों ने हमलावरों को घेर लिया। उन्होंने राहुल और साहिल से पिस्टल छीन ली और दोनों पर हमला कर दिया। पीड़ित समेत आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। नासिर और साहिल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर कसी लगाम, दो मामलों में 6650 क्वार्टर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना
दिल्ली के संगम विहार इलाके में हुए इस गैंगवार मामले को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि ' दिल्ली में ये क्या हो रहा है? आप लोगों ने दिल्ली की क्या हालत कर दी?' केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा कि 'अगर अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल पा रही है, तो हमें कोई काबिल गृहमंत्री दीजिए, जो दिल्लीवालों को सुरक्षा दे सके।'
अमित शाह जी, कृपया इसे रोकिए। आप लोगों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया। कुछ तो कीजिए?
प्रधान मंत्री जी, अगर अमित शाह जी से नहीं हो पा रहा तो कोई काबिल गृह मंत्री दीजिए जो दिल्ली वालों को सुरक्षा दे सके। https://t.co/q5GJ5MWQjl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 6, 2025
मनीष सिसोदिया ने भी उठाया सवाल
इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि संगम विहार इलाके में देर रात लगभग एक घंटे तक फायरिंग हुई। दो लोग बुरी तरह से घायल हैं। प्रधानमंत्री आकर केजरीवाल को गाली देते हैं और खुद दिल्ली की कानून व्यवस्था भी नहीं संभाल पा रहे हैं। दिल्ली की कानून व्यवस्था के हाल बेहाल हैं। ऐसे में अगर दिल्ली के अस्पताल, बिजली की सुविधा और स्कूल की सुविधाओं की जिम्मेदारी भाजपा को दे दी जाए, तो क्या हाल होगा?
पहले भी कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
बता दें कि दिल्ली में आए दिन गैंगवार के मामले सामने आ रहे हैं। कभी कारोबारियों से फिरौती लेने के लिए गैंगवार, तो कभ आपसी रंजिश के कारण गैंगवार को अंजाम दिया गया। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर अक्सर केंद्र सरकार पर हमलावर रहते हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगा: पीड़ित सिख परिवारों के लिए सरकारी नौकरियों में राहत, उम्र और शिक्षा में मिलेगी छूट