Delhi Budget Session Live: आज से दिल्ली की नई सरकार का बजट सत्र शुरू हो गया। बजट सत्र की शुरुआत से पहले खीर सेरेमनी का आयोजन किया गया। यहां विधायकों समेत बजट पर सुझाव देने वाले विभिन्न वर्गों के लोग पहुंचे। सीएम रेखा गुप्ता ने खीर सेरेमनी के लिए मंत्रियों के साथ खीर तैयार की। आज सदन में DTC पर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बिजली के रेट, महिला समृद्धि समेत कई मुद्दों को लेकर भाजरा को घेरा। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
दिल्ली विधानसभा सत्र स्थगित
दिल्ली विधानसभा सत्र स्थगित हो गया है। आज सदन में कई मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई।
नवरात्रों में बैन हो मीट की दुकानें
सदन में पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने नवरात्रों के दौरान मीट बेचने पर बैन लगाने का मुद्दा उठाया। साथ ही मीट को खुले में न बेचने को लेकर भी कहा। इस पर मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट और भजनपुरा से विधायक अजय महावर ने इसका समर्थन किया और दिल्ली सरकार से इस पर नियम बनाने की अपील की।
Delhi: BJP MLA Ravindra Singh Negi says, "On Tuesday during inspection, I saw that a meat shop was open in front of the temple. I requested that since it is Tuesday, a shop selling meat should be closed in front of the temple. People agreed and the shop owners closed it...I will… pic.twitter.com/t6d6lyEF8z
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
तीसरी सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश, मिलीं खामियां
दिल्ली परिवहन निगम को लेकर पेश की गई रिपोर्ट में कई गंभीर खामियां उजागर हुई हैं, जो इस निगम की बिगड़ती स्थिति को दिखाती हैं। DTC को पिछले कई सालों से लगातार नुकसान हो रहा है। इसके बावजूद भी पूर्व सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। CAG की रिपोर्ट की मानें, तो वित्तीय और परिचालन लक्ष्यों को तय करने के लिए सरकार के साथ कोई समझौता ज्ञापन भी नहीं हुआ। इसके अलावा अन्य राज्य परिवहन निगमों के साथ प्रदर्शन की तुलना भी नहीं की गई। बजानकारी के अनुसार, साल 2015-16 में निगम के पास 4,344 बसें थीं, जो 2022-23 तक घटकर 3,937 रह गईं। सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई थी लेकिन इसके बावजूद भी निगम केवल 300 इलेक्ट्रिक बसें ही खरीद सकी।
जमना बाजार के मंदिर को हाथ न लगाएं
प्रवेश वर्मा ने जमना बाजार के नीली छतरी वाले मंदिर की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नीली तरी वाले की एक भी ईंट नहीं हटेगी। अगर कोई टूट-फूट हुई, तो मंदिर दोबारा बनवाया जाएगा।
Delhi: Minister Pravesh Verma visited the Nili Chhatri Mandir in the Yamuna Bazar area. He has issued instructions to the officials that not a single brick of the temple should be removed, and if any structural damage occurs, it will be rebuilt pic.twitter.com/Jo9Tb6gFhG
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
महिला समृद्धि योजना को लेकर आतिशी ने भाजपा को घेरा
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने महिला समृद्धि योजना को लेकर सत्ता पक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता द्वारा आप विधायक को महिला सम्मान निधि का मुद्दा उठाने से रोकने पर कहा कि नियम 280 के तहत सभी विधायकों को सदन में मुद्दा उठाने का अधिकार होता है। आपने विधायक प्रेम चौहान को 2500 रुपये नहीं दिए जाने का मुद्दा नहीं उठाने दिया। भाजपा पीएम मोदी के झूठ को छुपाना चाहती है। किसी विधायक का सवाल पूछना लिस्ट ऑफ बिजनेस में आता है। ये विधानसभा की प्रक्रिया में कोई भी विधायक कोई भी मुद्दा उठा सकता है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि कोई मुद्दा लिस्ट ऑफ बिजनेस में आता हो और उससे जुड़ा सवाल पूछने से रोका गया हो।
दिल्ली में पटाखों से हटाया जाए बैन
रोहतास नगर से विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि पूर्व सरकार ने पटाखों पर बैन लगा दिया था, जिसके कारण उन्हें श्राप लगा और उनकी सरकार चली गई। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के बहुत से ऐसे त्योहार होते हैं, जिनमें वे खुशी मनाने के लिए पटाखों का इस्तेमाल करते हैं। इसको देखते हुए ग्रीन क्रैकर्स से बैन हटाया जाए।
कुलदीप कुमार को बोलने का नहीं मिला मौका
आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार महिला समृद्धि योजना को लेकर बोलना चाहते थे। इस पर स्पीकर ने मना करते हुए कहा कि आपके विधायक पहले से इस मुद्दे पर बोल चुके हैं। इस घटना के बाद आप विधायकों ने हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया। इस पर स्पीकर ने कहा कि सदन में सीएजी रिपोर्ट पश होने वाली है, इसलिए आप नेता सदन छोड़कर जा रहे हैं।
इमरान हुसैन का जवाब और आशीष सूद का जवाब
आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन ने सदन में सवाल किया कि दिल्ली में बिजली की कितनी कीमत बढ़ सकती है? इस पर मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पिछली सरकार ने DERC के माध्यम से 27 हजार करोड़ के रेगुलेटरी एस्टेस का कर्ज डिस्कॉम पर छोड़ा है। इस कारण बिजली के दाम बढ़ सकते हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल में ही हाई कोर्ट के आदेश पर DERC को टैरिफ ऑर्डर लाने के आदेश दे दिए गए थे। आपकी सरकार जनता के हितों को प्रोटेक्ट नहीं कर पाई। इसके कारण आने वाले समय में बिजली के दाम बढ़ेंगे।
आतिशी ने दिल्ली सरकार से पूछा सवाल
बजट सत्र के दौरान प्रश्न काल में विपक्ष की नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार से सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि 20 फरवरी को सरकार बनाने के बाद से दिल्ली में कितने वेंटिलेटर खरीदे गए? स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने इसका जवाब दिया। उन्होंने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का जिक्र किया। इस पर विपक्ष की तरफ से हंगामा करते हुए केवल सवाल का जवाब देने के लिए कहा गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मामले पर जल्द ही लिखित में जवाब दिया जाएगा।
श्री राम 14 साल के वनवास के बाद वापस आए थे और हम तो...
सीएम ने कहा कि श्रीराम 14 साल के वनवास के बाद वापस लौटे थे और हम तो 27 साल बाद वापस लौटे हैं। खीर की मिठास के साथ हमने दिल्ली के बजट की शुरुआत की है। इस दौरान विभिन्न वर्ग के लोगों को बुलाया गया। इसके बाद सीएम ने परिसर में ही कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस दौरान सत्र में पेश होने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई।
आतिशी के बयान पर सिरसा का जवाब
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आतिशी के महिला समृद्धि योजना को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा ' आम आदमी पार्टी के नेता केवल लोगों का ध्यान उस 1000 रुपए वाली योजना से भटका रहे हैं जो उन्होंने दी ही नहीं। उनका काम सिर्फ नकारात्मकता फैलाना है। इस बजट में हमारी बेटियों और बहनों के लिए 5100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।'
Delhi: On Mahila Samman Nidhi scheme, Minister Manjinder Singh Sirsa says, "They are just diverting people's attention from the ₹1,000 scheme they haven't provided. Their job is only to spread negativity. In this budget, ₹5,100 crore has been allocated for our daughters and… pic.twitter.com/f5UCUexzH6
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
बजट से पहले आतिशी का भाजपा पर हमला
आज से दिल्ली का बजट सत्र शुरू हो रहा है। उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 रुपये आ जाएंगे। भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को धोखा दे दिया है। 8 मार्च आ गया और चला गया, लेकिन पैसे मिलना तो दूर, योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है। हमें उम्मीद है कि यह बजट दिल्ली की जनता के साथ और विश्वासघात नहीं करेगा। एक जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा को जवाबदेह ठहराया जाए और वे अपने किए गए वादों को पूरा करें।
Delhi: AAP leader and Leader of Opposition Atishi Marlena on Delhi Budget 2025-26 says, "The budget session is starting today, and we hope that the Bharatiya Janata Party will fulfill the promises it made to the people of Delhi. Prime Minister Narendra Modi himself had said that… pic.twitter.com/hQRE0AKwZT
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
सीएम ने खिलाई खीर
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रियों समेत वहां मौजूद लोगों को खीर खिलाई। इस दौरान में बड़ी संख्या में लोग भाजपा नेता और विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे।
Delhi: CM Rekha Gupta feeds kheer to an attendee during the kheer ceremony at the Delhi Legislative Assembly ahead of the budget session pic.twitter.com/rbkkz0vSiz
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
सीएम रेखा गुप्ता ने मंत्रियों के साथ तैयार की खीर
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रियों के साथ खीर तैयार की। इस दौरान प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, आशीष सूद, रविंद्र इंद्रराज, पंकज कुमार सिंह मौजूद रहे।
Delhi: CM Rekha Gupta, along with other ministers, prepares kheer for the kheer ceremony at the Delhi Legislative Assembly ahead of the budget session pic.twitter.com/KqayggvZJ4
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
महिला के हाथ में फलती-फूलती है अर्थव्यवस्था- मंत्री कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने दिल्ली के बजट को लेकर कहा 'जब अर्थव्यवस्था एक महिला के हाथ में होती है, तो यह हमेशा फलती-फूलती है। यह बजट दिल्ली के आर्थिक विकास को गति देगा, जिससे कल शहर के लिए एक ऐतिहासिक दिन बनेगा।'
Delhi: Minister Kapil Mishra on Delhi Budget 2025-26 says, "...When the economy is in the hands of a woman, it always flourishes. This budget will drive Delhi’s economic growth and development, making tomorrow a historic day for the city" pic.twitter.com/CIeV2kN8qu
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
दिल्ली के बजट से वकीलों को उम्मीद
दिल्ली बजट 2025-26 पर एडवोकेट संकेत गुप्ता ने कहा कि पिछले 25 सालों से हमेशा ऐसा होता आया है कि बजट में हमेशा कुछ न कुछ छूट जाता रहा है, कभी युवा, कभी महिलाएं लेकिन इस बार दिल्ली की जनता और सभी पेशेवरों को मौजूदा सरकार से बहुत उम्मीदें हैं।
Delhi: On Delhi Budget 2025-26, Advocate Sanket Gupta says, "The way it has been for the past, I think, over 25 years, some section of Delhi's budget always seemed left out — sometimes the youth, sometimes women. But this time, the people of Delhi and all professionals have high… pic.twitter.com/Ccm9hMNgRe
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
दिल्ली बजट पर बोले भाजपा नेता अजय महावर
जिस तरह लोकसभा में केंद्रीय बजट से पहले हलवा समारोह होता है, उसी तरह दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा प्रतीकात्मक परंपरा के रूप में खीर समारोह की शुरुआत की गई है। आगामी बजट से "सबका साथ, सबका विकास" नीति के अनुरूप सभी के लिए मिठास और विकास लाने की उम्मीद है।
Delhi: On Delhi Budget 2025-26, BJP MLA Ajay Mahawar says, "Just as the Halwa Ceremony takes place before the Union Budget in the Lok Sabha, the Kheer Ceremony has been initiated in the Delhi Assembly by Chief Minister Rekha Gupta as a symbolic tradition. The upcoming budget is… pic.twitter.com/YHILemXwzz
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
'खुशहाली के दिन आने वाले हैं'- सतीश उपाध्याय
दिल्ली में खुशहाली के दिन आने वाले हैं। 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के साथ-साथ विकसित दिल्ली का सपना भी निःसंदेह पूरा होगा
Delhi: BJP MLA Satish Upadhyay on Delhi Budget 2025-26 says, "...Days of prosperity are coming to Delhi. After 27 years, the Bharatiya Janata Party government has come to power. The dream of a Viksit Delhi will undoubtedly be fulfilled under the leadership of the Prime Minister,… pic.twitter.com/8QY12fFGI1
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
दिल्ली बजट पर भाजपा विधायक संजय गोयल
विकसित दिल्ली की शुरुआत इस बजट से होगी और हमारे माननीय मुख्यमंत्री कल सदन में बजट पेश करेंगे। आज खीर सेरेमनी के साथ इसका शुभारंभ हो रहा है।
Delhi: BJP MLA Sanjay Goyal on Delhi Budget 2025-26 says, "The beginning of a Viksit Delhi will start with this budget, and our Honorable Chief Minister will present the budget in the House tomorrow. Today, it is being inaugurated with a kheer ceremony...." pic.twitter.com/etxWtWZ7tX
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
बजट पर बोले रविंदर सिंह नेगी
रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि 'यह एक बेहतरीन बजट होगा, क्योंकि दिल्ली में अब डबल इंजन वाली सरकार है। यह एक ऐतिहासिक बजट होगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि दिल्ली के लोगों की मेहनत की कमाई का एक-एक रुपया, जिसका पहले दुरुपयोग किया गया था, अब पिछली सरकारों से वसूला जाएगा'
Delhi: BJP MLA Ravinder Singh Negi on Delhi Budget 2025-26 says, "...I believe this will be an excellent budget, as Delhi now has a double-engine government. It will be a historic budget, ensuring that every hard-earned rupee of Delhi’s people, previously misused, will now be… pic.twitter.com/4uGCd0WLZP
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
दिल्ली बजट को लेकर बोले विधायक करनैल सिंह
Delhi: On Delhi Budget 2025-26, BJP MLA Karnail Singh says, "It will be a good budget, benefiting people from various communities, traders, laborers...The session will begin with kheer..." pic.twitter.com/JxGdgzDfs4
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
भाजपा विधायक करनैल सिंह ने बजट को लेकर कहा कि 'दिल्ली का ये बजट एक अच्छा बजट होगा, जिससे विभिन्न समुदायों, व्यापारियों, मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। खीर सेरेमनी से सत्र की शुरुआत होगी।