देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से किडनी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आठ आरोपियों को अरेस्ट किया है। क्राइम ब्रांच की मानें तो किडनी रैकेट पांच राज्यों में फैला हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से विस्तृत पूछताछ के बाद और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ही पिछले दिनों किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया था। यह रैकेट बांग्लादेश से चलाया जा रहा था, जिसमें दिल्ली की अपोलो हॉस्पिटल में तैनात महिला डॉक्टर भी शामिल थी। यह गिरोह बांग्लादेशी लोगों को पांच लाख रुपये देकर किडनी देने के लिए तैयार करते और रिसीवर से 25 से 35 लाख रुपये वसूलते थे।
क्राइम ब्रांच ने इस महिला डॉक्टर समेत 7 आरोपियों को अरेस्ट किया था। अब क्राइम ब्रांच ने ही नए किडनी रैकेट का पर्दाफाश किया है। मीडिया को दिए बयान में एक अधिकारी ने बताया कि 8 आरोपियों को अरेस्ट किया है। यह नेटवर्क 5 राज्यों में फैला है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसके बाद कई नए खुलासे होने की उम्मीद है।
INTER-STATE ILLEGAL KIDNEY TRANSPLANT RACKET BUSTED BY ISC, CRIME BRANCH
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) July 19, 2024
15 members including Kingpin arrested
Huge recovery of documents, files etc., made
Kudos to team, Insprs Satender Mohan, Pawan, Mahipal,ACP Ramesh Lamba & DCP @amitgoelips@DelhiPolice@sanjaybhatia111 pic.twitter.com/jhrIYPDt14
इन राज्यों में फैला है नेटवर्क
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से दो लैपटॉप, 17 मोबाइल और 9 सिम कार्ड के अलावा डेढ़ लाख रुपये बरामद किए। इसके अलावा फर्जी रसीदें और मुहर भी बरामद किया है। सूत्रों का कहना है कि यह गैंग दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात में एक्टिव था। दिल्ली एनसीआर में दो नामी अस्पताल शक के दायरे में हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद अहम खुलासे होने की उम्मीद है।