Delhi Crime: दिल्ली में सब-इंस्पेक्टर पर चाकू से वार, SI की हालत गंभीर; प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का भी खुलासा
Delhi Crime News: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक सब-इंस्पेक्टर के पेट में चाकू घोंप दिया गया। आदर्श नगर थाने के पास वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं दूसरी तरफ प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने की वजह भी सामने आ गई है। ;

Delhi Crime News: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में पुलिस स्टेशन के पास सब-इंस्पेक्टर प्रेमपाल दिवाकर पर चाकू से हमला कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को आदर्श नगर थाने के पास पीसीआर में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर प्रेमपाल दिवाकर पर चाकू से हमला कर दिया गया। उन्हें घायल हालत में शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर प्रेमपाल दिवाकर वजीराबाद में उत्तर पूर्व क्षेत्र के पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात हैं। वे आजादपुर के मंदिर वाली गली में रहते हैं। अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला किया। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हैवानियत की हद: पति और जेठ ने किया महिला का बुरा हाल, चेहरे पर लगे 250 टांके
हत्या की वजह बनी जमीन
शुक्रवार सुबह हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में प्रॉपर्टी विवाद को हत्या की वजह बताया जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार को पश्चिम विहार ईस्ट में प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार फॉर्च्यूनर एसयूवी से पंजाबी बाग स्थित जिम में जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गोलियों से भून दिया गया। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह 6 करोड़ की एक जमीन वजह बताई जा रही है।
मृतक राजकुमार रोज सुबह जिम के लिए निकलता था। हमलावरों को इसकी जानकारी पहले से थी। हमलावर सुबह साढ़े 6 बजे से ही युवक की हत्या के फिराक में थे। सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को कार के पास टहलते हुए देखा गया। राजकुमार जब कार में बैठकर निकला, तो चारों हमलावरों ने एसयूवी पर कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए।
राजकुमार के सीने में लगीं 6 गोलियां
पुलिस जांच में सामने आया है कि एसयूवी पर लगभग 16 फायरिंग की गईं। इनमें से 8 गोलियां प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार के सीने में लगीं। हमलावर हत्या कर जनकपुरी की तरफ फरार हो गए। पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमलावरों में से एक शुभम के नाम पर करोल बाग से 2012 मॉडल की सेकेंड हेंड कार खरीदी। हालांकि इसका आरटीओ में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था।
विवादास्पद प्रॉपर्टी में निवेश करता था मृतक
परिजनों ने मृतक की किसी से रंजिश होने की बात से इनकार कर दिया। हालांकि सूत्रों का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार अधिकतर विवादास्पद प्रॉपर्टी में ही निवेश किया करता था। हाल ही में उसने टिकरी में लगभग 6 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर पहले से ही विवाद चल रहा था। माना जा रहा है कि ये जमीन ही युवक की हत्या का कारण हो सकती है।
ये भी पढ़ें: सीएम रेखा गुप्ता ने यमुना में गिरने वाले बड़े नालों का किया निरीक्षण, बोलीं- मानसून तक बदल जाएंगे हालात