Janmashtami 2024: देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी के अवसर दिल्ली के सभी मंदिर जगमगा रहे हैं। इस मौके पर भगवान कृष्ण के दर्शन करने के लिए मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ रहती है। मंदिरों में आज जन्माष्टमी के मौके पर सुबह से ही रौनक देखने को मिल रही है। इसके साथ ही दिल्ली में जन्माष्टमी को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, दिल्ली में आज जन्माष्टमी के अवसर पर इन जगहों में प्रमुख समारोह होंगे। जहां आप परिवार और बच्चों के साथ भगवान कृष्ण के दर्शन और एंजॉय कर सकते है। दिल्ली पुलिस ने आज कृष्ण जन्माष्टमी के लिए गाइडलाइन और ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है।

दिल्ली में इन जगह पर होंगे प्रमुख समारोह

दिल्ली में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रमुख समारोह नई दिल्ली के लक्ष्मी नारायण मंदिर, ईस्ट ऑफ कैलाश में इस्कॉन मंदिर, द्वारका सेक्टर 13 और रोहिणी सेक्टर 25, द्वारका सेक्टर 10 के डीडीए ग्राउंड, पंजाबी बाग में जन्माष्टमी पार्क, द्वारका सेक्टर-10 में गोलोक धाम मंदिर, छतरपुर में आध्या कात्यायनी शक्तिपीठ, प्रीत विहार में गुफा वाला मंदिर और हरि नगर में संतोषी माता मंदिर में होंगे।

दिल्ली पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

कृष्ण जन्माष्टमी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की है। दिल्ली पुलिस ने मंदिरों और जुलूसों में शामिल होते समय अपने सामान जैसे पर्स और मोबाइल का ध्यान रखें और भीड़भाड़ सड़कों पर यात्रा करने से बचें।

इन जगहों पर सड़कें रहेंगी बंद और ट्रैफिक डायवर्जन

मंदिर मार्ग के लिए बसों और व्यावसायिक वाहनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। शिवाजी स्टेडियम से निकलने वाली और मंदिर मार्ग की ओर जाने वाली बसों को पंचकुइयां रोड या जीपीओ राउंड अबाउट की ओर डायवर्ट किया गया है। इसी तरह ईस्ट ऑफ कैलाश में भारी वाहनों को कैप्टन गौर मार्ग और अन्य प्रमुख क्रॉसिंग से आज सोमवार सुबह आठ बजे से 27 अगस्त को दोपहर एक बजे तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस दौरान राजा धीरसेन मार्ग के आसपास की सड़कें भी बंद रहेंगी। इसके अलावा पंजाबी बाग में रिंग रोड और आसपास के क्षेत्रों में वाणिज्यिक वाहनों के लिए राजा गार्डन क्रॉसिंग, क्लब रोड टी-पॉइंट और शिवाजी पार्क क्रॉसिंग जैसे प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन किया गया है।

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, छतरपुर में सीडीआर चौक से अंधेरिया मोड़ और वाई-पॉइंट से 100 फुटा रेड लाइट पर भी डायवर्जन किया गया है। इसी तरह रोहिणी सेक्टर 25 में इस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाला नाला रोड कट बंद रहेगा और ट्रैफिक को रोहिणी सेक्टर 24 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को द्वारका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और मेट्रो स्टेशन सेक्टर 10, द्वारका के पास की सड़कों से गुजरने से बचने की सलाह दी है। द्वारका सेक्टर 9/10 क्रॉसिंग से डीडीए ग्राउंड और आसपास के अन्य मार्गों पर सड़कें बंद रहेंगी।