कुणाल हत्याकांड मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिकरा, पुलिस रिमांड पर साहिल

Seelampur Murder Case: हाल ही में सीलमपुर में 17 साल के नाबालिग लड़के कुणाल की हत्या कर दी गई थी। हत्या मामले में मुख्य आरोपी लेडी डॉन जिकरा खान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पहले उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा और अब उसे कड़कड़डूमा कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं इस मामले में साहिल को भी कोर्ट ने 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जांच के दौरान 9 आरोपियों को गिरफ्तार
इस मामले में जांच कर रही पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 5 आरोपियों को मुख्य आरोपियों को भगाने और पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अनमोल नोहारिया की कोर्ट, इस पूरे मामले की सुनवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि साहिल और जिकरा दोनों भाई-बहन मिलकर नाबालिगों की गैंग चलाते थे और गैंग में केवल नाबालिग लोगों को ही शामिल करते थे। उनकी इस गैंग में 15 से ज्यादा नाबालिग लड़के शामिल थे। मामले की जांच के दौरन पुलिस ने जिकरा के घर से हथियार बरामद किए और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
ये भी पढ़ें: सीलमपुर मर्डर केस: हाथ में पिस्टल, साथ में बदमाशों का गैंग... कौन है 'लेडी डॉन जिकरा'?
बता दें कि साहिल की कुणाल से रंजिश थी, कुणाल से बदला लेने के लिए साहिल ने अपनी चचेरी बहन लेडी डॉन जिकरा और दो नाबालिगों के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।
पहले भी जेल जा चुकी है जिकरा
बता दें कि जिकरा पहले भी जेल जा चुकी है और हाल ही में जेल से बाहर आई थी। इसके बाद उसने 18 अप्रैल शाम लगभग 6 बजे कुणाल की हत्या कराई थी। इस हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है। ये हत्या बदले की भावना में की गई थी। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान जिकरा ने हत्या में शामिल होने की बात को कबूल कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुणाल हत्या की साजिश लेडी डॉन जिकरा ने रची थी। वो अपने भाई पर हुए हमले का बदला लेना चाहती थी।
कुणाल के परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
कुणाल के परिजनों ने जिकरा समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर दिल्ली में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री होते, तो अब तक हत्यारे एनकाउंटर में मारे जा चुके होते।
ये भी पढ़ें: सीलमपुर हत्याकांड: लेडी डॉन जिकरा निकली दो साल के बच्चे की मां, बताया- इस वजह से बना रही थी नाबालिगों की गैंग
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS