Delhi Anganwadi Workers Salary: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को सलाह दी है कि वे आशा वर्कर्स का भत्ता तीन गुना बढ़ाकर 9,000 रुपये प्रति माह करें। इसके अलावा, उन्होंने आंगनवाड़ी पर्यवेक्षकों के वेतन को भी जल्द जारी करने की बात कही।

आशा वर्कर्स को तीन गुना बढ़ोतरी का प्रस्ताव

उपराज्यपाल ने कहा कि आशा वर्कर्स को मिलने वाले मौजूदा भत्ते को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कदम इस बात को देखते हुए उठाया जा रहा है कि वर्कर्स के भत्ते में हर तीन साल में संशोधन किया जाना चाहिए, लेकिन आखिरी बार 2018 में ही संशोधन किया गया था।

आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स की क्या थी मांग?

एलजी ने दिल्ली सरकार से आंगनवाड़ी पर्यवेक्षकों का वेतन जल्द जारी करने को कहा है, क्योंकि पिछले सात महीनों से उनका भुगतान लंबित है। प्रतिनिधिमंडल ने एलजी से इस मुद्दे पर मदद की गुहार लगाई थी। आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स के प्रतिनिधिमंडल ने एलजी से मुलाकात के दौरान बताया कि 2018 के बाद उनके भत्ते में कोई संशोधन नहीं हुआ है और सरकार ने उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया है। बढ़ती महंगाई के बावजूद उनका भुगतान अपर्याप्त है।

एलजी का समर्थन और सलाह

एलजी ने आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उनकी मांगें उचित हैं और वे सरकार को इन समस्याओं के समाधान के लिए सलाह देंगे। अब देखना होगा कि दिल्ली सरकार उपराज्यपाल के निर्देशों का पालन करती है और आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगों को पूरा करती है या नहीं।

ये भी पढ़ें:  दिल्ली में तीन आवासीय योजनाओं को मिली मंजूरी, रोहिणी जैसे पॉश इलाके में मिलेंगे सस्ते फ्लैट्स