केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लेकर राजनीति जारी है। इसी बीच दिल्ली के एलसी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ करोड़ों हिन्दुस्तानी उठा चुके हैं। वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल के हेल्थ मॉडल की पोल खोलकर रख दी।
दरअसल, एलसी वीके सक्सेना ने अपने एक्स अकाउंट पर केजरीवाल को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की कटिंग शेयर की है, जिनमें दिल्ली के अस्पतालों की बदहाली के बारे में बताया गया है। एलजी ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों हुए लिखा कि आपने दिल्ली के लाखों लोगों को अब तक इस योजना से इसलिए वंचित रखा है कि कहीं इसकी वजह से आपके झूठे हेल्थ मॉडल का सच सामने न आ जाए और आपकी हर बात पर खुद की झूठा श्रेय लेने की आदत का भंडाफोड़ न हो जाए। एलजी ने कहा कि कई योजना को लागू करने के फाइल आपके मंत्रियों तक जाती रही और हर बार बेवजह और बेबुनियाद queries लगा कर वापस भेजी जाती रही। अभी इस बाबत फाइल आपकी उत्तराधिकारी सीए के पास पड़ी है और दिल्ली की गरीब जनता अभी भी आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित है।
एलजी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपने सालों से स्वास्थ्य विभाग के CAG रिपोर्ट को दबाकर रखा हुआ है। इन CAG रिपोर्ट को आप विधान सभा में पेश नहीं होने देते कि कहीं इनसे आपके भ्रम जाल का पर्दाफाश न हो जाए। हाईकोर्ट को दिल्ली सरकार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में CT-स्कैन मशीन को रिपेयर कराने का आदेश देना पड़ता है। आपकी सरकार ने 2013 से अब तक, सालाना रिवाइज होने वाली “Essential Drug List” को अब तक रिवाइज नहीं किया। जिसकी वजह से अस्पतालों में दवाइयों की भारी कमी है और भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
एलजी ने कहा कि आपकी सरकार न्यायालयों को खुद बताती है कि आपके अस्पतालों में अधिकतर वेंटिलेटर, सीटी स्कैन और एक्स-रे की मशीनें काम नहीं करती।
पैथोलॉजी लैब कानून के मुताबिक काम नहीं करते और दिल्ली की 3 करोड़ आबादी के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मात्र 6 सीटी स्कैन मशीन हैं। मोहल्ला क्लिनिक” में टेस्ट के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई कर रही है और इनकी बदहाल स्थिति सड़कों पर हर आदमी देख सकता है।
एलजी ने आगे कहा कि देश के अनेक राज्यों के अस्पतालों में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (HMIS) लागू है। हालांकि, दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अब तक लागू नहीं किया गया है
एलजी ने अपनी पोस्ट में अंत में लिखा कि पिछले 10 सालों में आपके इस खोखले हेल्थ मॉडल से दिल्ली की जनता बहुत त्रस्त हो चुकी है। इसलिए उम्मीत करता हूं कि आप इस मामले में राजनीति छोड़कर सत्य को स्वीकार करें और राजधानी के लोगों को आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में जल्द से जल्द लागू करेंगे। अब आप मुख्यमंत्री नहीं हैं, तो अब शायद आपको इस बात की जरूरत भी महसूस नहीं होगी कि आयुष्मान भारत योजना का नाम सीएम के नाम पर रखा जाए।
बता दें कि धनतेरस के मौके पर पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की है। इस योजना के तहत 70 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक इलाज फ्री मिलेगा। यह योजना दिल्ली और पश्चिम बंगाल में लागू नहीं हुई है। जिसको लेकर पीएम मोदी ने दोनों राज्यों की सरकारों पर निशाना साधा था। पीएम मोदी के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया था और उन्होंने कहा कि दिल्ली के हेल्थ मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहिए और वह आज तक ऐसे किसी व्यक्ति ने नहीं मिले, जिनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ हो।